ETV Bharat / state

लव मैरिज करने की ऐसी सजा .. युवती के परिजनों ने युवक से तीन लाख रुपए लूटे और फिर गोली मार दी - मेरी पत्नी को 50 हजार रुपए में बेच दिया

खरगोन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को लव मैरेज करना महंगा पड़ गया. लड़की पक्ष ने युवक से दो लाख रुपए मांगे. इसके बाद 15 दिन बाद तीन लाख रुपए मांगे. गुरुवार को रुपए देकर लड़की सौंपना तय हुआ. लेकिन लड़की पक्ष वालों ने युवक से पहले मारपीट की, फिर गोली मारकर तीन लाख रुपए लूट लिए. घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है. (Punishment of love marriage) (Family members of girl looted three lakh) (Looted man and then shot him)

Family members of girl looted three lakh
लव मैरिज करने की ऐसी सजा
author img

By

Published : May 19, 2022, 5:33 PM IST

खरगोन। जिले के ग्राम मोघन के रहने वाले सुमेर ने बेड़ियां की रहने वाली एक युवती से 28 मार्च लव मैरिज की थी. इसके बाद युवती के परिजन युवती को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए. सुमेर ने बताया कि पहले लड़की के परिजनों ने दो लाख रुपए मांगे और कहा कि ये रुपए दे दो तो लड़की को भेज देंगे. युवक ने दो लाख रुपए दे दिए. युवती के परिजनों ने 15 दिन पूर्व 3 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.

पत्नी की खातिर तीन लाख का इंतजाम किया : पीड़ित युवक का कहना है कि अपनी पत्नी की खातिर मैंने गुरुवार को 3 लाख देने की तैयारी की. वह 3 लाख लेकर गया और अपनी पत्नी से मिलने की बात की. उन्होंने मेरी पत्नी को मुझसे नहीं मिलने दिया. इसके बाद मेरी ससुराल वाले मुझ पर टूट पड़े. इस पर दो सालों ने मेरे साथ मारपीट की और उनके साथ एक दलाल गोरेलाल ने मुझ पर गोली चलाई.

लव मैरिज करने की ऐसी सजा

दुल्हा बारात लिए दरवाजे पर करता रहा इंतजार, ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी संग भागी, दुल्हा बोला बिना दुल्हन लिए कैसे जाऊंगा

मेरी पत्नी को 50 हजार रुपए में बेच दिया है : घायल सुमेर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति आया. उसका प्रारंभिक इलाज कर एक्सरे करवा रहे हैं. इसके बाद ही पता चल पाएगा. उसके शरीर में निशान तो हैं. पर गोली के बाहर निकलने का कोई निशान नहीं है. संभव है कि गोली अंदर फंसी हो. वही पूरे मामले को लेकर नवागत एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि टीआई को जिला चिकित्सालय भेजा गया है. उसकी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है. युवक के खिलाफ लड़की को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज है. साथ ही बाद में लडकी बरामद हो गई.

" इस मामले को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है. मामले में काफी तथ्य सामने आए हैं. सभी को लेकर जांच की जा रही है. इसके बाद कुछ कहा जा सकेगा. गोलीकांड अभी कहा नहीं जा सकता. घायल को हल्की चोट दिख रही है."

- धर्मवीर सिंह, एसपी, खरगोन

(Punishment of love marriage) (Family members of girl looted three lakh) (Looted man and then shot him)

खरगोन। जिले के ग्राम मोघन के रहने वाले सुमेर ने बेड़ियां की रहने वाली एक युवती से 28 मार्च लव मैरिज की थी. इसके बाद युवती के परिजन युवती को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए. सुमेर ने बताया कि पहले लड़की के परिजनों ने दो लाख रुपए मांगे और कहा कि ये रुपए दे दो तो लड़की को भेज देंगे. युवक ने दो लाख रुपए दे दिए. युवती के परिजनों ने 15 दिन पूर्व 3 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.

पत्नी की खातिर तीन लाख का इंतजाम किया : पीड़ित युवक का कहना है कि अपनी पत्नी की खातिर मैंने गुरुवार को 3 लाख देने की तैयारी की. वह 3 लाख लेकर गया और अपनी पत्नी से मिलने की बात की. उन्होंने मेरी पत्नी को मुझसे नहीं मिलने दिया. इसके बाद मेरी ससुराल वाले मुझ पर टूट पड़े. इस पर दो सालों ने मेरे साथ मारपीट की और उनके साथ एक दलाल गोरेलाल ने मुझ पर गोली चलाई.

लव मैरिज करने की ऐसी सजा

दुल्हा बारात लिए दरवाजे पर करता रहा इंतजार, ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी संग भागी, दुल्हा बोला बिना दुल्हन लिए कैसे जाऊंगा

मेरी पत्नी को 50 हजार रुपए में बेच दिया है : घायल सुमेर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति आया. उसका प्रारंभिक इलाज कर एक्सरे करवा रहे हैं. इसके बाद ही पता चल पाएगा. उसके शरीर में निशान तो हैं. पर गोली के बाहर निकलने का कोई निशान नहीं है. संभव है कि गोली अंदर फंसी हो. वही पूरे मामले को लेकर नवागत एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि टीआई को जिला चिकित्सालय भेजा गया है. उसकी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है. युवक के खिलाफ लड़की को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज है. साथ ही बाद में लडकी बरामद हो गई.

" इस मामले को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है. मामले में काफी तथ्य सामने आए हैं. सभी को लेकर जांच की जा रही है. इसके बाद कुछ कहा जा सकेगा. गोलीकांड अभी कहा नहीं जा सकता. घायल को हल्की चोट दिख रही है."

- धर्मवीर सिंह, एसपी, खरगोन

(Punishment of love marriage) (Family members of girl looted three lakh) (Looted man and then shot him)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.