ETV Bharat / state

कंटेनर की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत, बाइक चालक का इलाज जारी - गर्भवती महिला की मौत

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में घायल बाइक चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

pregnant woman died in road accident
सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 8:48 PM IST

खरगोन। बड़वाह नगर पालिका में लगातार वाहन दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जहां एक बार फिर से शनिवार को इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर एक गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस सहित नगर पालिका के अमले को जिम्मेदार ठहराया.

ये है पूरा मामला

दरअसल, शनिवार को कदवालिया गांव निवासी सुलोचना बाई अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर बड़वाह की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला रोड पर गिर गई. तभी पीछे से आ रहे कंटेनर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में घायल बाइक चालक जितेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

पढ़े: उज्जैन: सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों ने थाने के बाहर किया चक्काजाम

घटनास्थल पर पहुंचे टीआई संजय द्विवेदी, एसआई रामाश्रय यादव सहित पुलिस टीम ने व्यवस्था संभालते हुए कंटेनर के पहिए में दबे महिला के शव को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इधर घटना के बाद मौजूद लोगों ने आक्रोशित होकर कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी बिना मास्क पहनने लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हैं, जिसके चलते वाहन चालक इनसे बचने के लिए वाहन को तेज गति में ले जाते हैं. इसी जल्दबाजी में बाइक चालक बड़े वाहनों की चपेट में आ जाते हैं.

इस घटना के लिए लोग नगर पालिका कर्मियों को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जिस पर एसडीएम प्रवीण फूल पगारे का कहना है कि काटकूट फाटे पर चालानी कार्रवाई कर रहे नगर पालिका के अमले को 10-15 दिनों पहले ही ग्रामीण क्षेत्र में चालानी कार्रवाई करने से मना कर दिया गया था, लेकिन अब इसकी जांच की जाएगी.

खरगोन। बड़वाह नगर पालिका में लगातार वाहन दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जहां एक बार फिर से शनिवार को इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर एक गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस सहित नगर पालिका के अमले को जिम्मेदार ठहराया.

ये है पूरा मामला

दरअसल, शनिवार को कदवालिया गांव निवासी सुलोचना बाई अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर बड़वाह की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला रोड पर गिर गई. तभी पीछे से आ रहे कंटेनर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में घायल बाइक चालक जितेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

पढ़े: उज्जैन: सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों ने थाने के बाहर किया चक्काजाम

घटनास्थल पर पहुंचे टीआई संजय द्विवेदी, एसआई रामाश्रय यादव सहित पुलिस टीम ने व्यवस्था संभालते हुए कंटेनर के पहिए में दबे महिला के शव को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इधर घटना के बाद मौजूद लोगों ने आक्रोशित होकर कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी बिना मास्क पहनने लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हैं, जिसके चलते वाहन चालक इनसे बचने के लिए वाहन को तेज गति में ले जाते हैं. इसी जल्दबाजी में बाइक चालक बड़े वाहनों की चपेट में आ जाते हैं.

इस घटना के लिए लोग नगर पालिका कर्मियों को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जिस पर एसडीएम प्रवीण फूल पगारे का कहना है कि काटकूट फाटे पर चालानी कार्रवाई कर रहे नगर पालिका के अमले को 10-15 दिनों पहले ही ग्रामीण क्षेत्र में चालानी कार्रवाई करने से मना कर दिया गया था, लेकिन अब इसकी जांच की जाएगी.

Last Updated : Oct 31, 2020, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.