खरगोन। शहर में लगातार पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए वायु में घुलने वाले प्रदूषण पर नजर रखने के लिए शहर में प्रदूषण मापक यंत्र लगाया जाएगा. जिसके लिए खरगोन जिले में एनटीपीसी के सहयोग से पॉल्यूशन मापी यंत्र जल संसाधन विभाग की बिल्डिंग पर लगाया जाएगा, जिसकी स्क्रीन नगर पालिका तिराहे पर लगेगी. जिससे लोग शहर के पॉल्यूशन की स्थिति जान सकेंगे.
ये भी पढ़े- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस विधि से करें भगवान की पूजा, मनोकामना पूरी करेंगे कान्हा
कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड ने बताया कि एनटीपीसी के सहयोग से जल संसाधन विभाग की बिल्डिंग पर पॉल्यूशन मापी यंत्र लगाया जा रहा है. जिसकी लागत एक करोड़ रुपए है. इसकी स्क्रीन नगर पालिका तिराहे पर लगाई जाएगी. जिससे आम लोगों को पॉल्यूशन कितना बढ़ रहा है, उसका पता चल सकेगा.