खरगोन। जिले में लॉकडाउन-3 के छठे दिन पुलिस को लोगों से नियमों का पालन करवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. तेज धूप में खड़े होकर पुलिस ने आज-जगह जगह चेक पॉइंट लगाए. कई लोगों की बाइक की हवा निकाली तो कई लोगों को उठक-बैठक लगवा कर घर भेजा.
थाना प्रभारी ललित सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर रखा है. इस दौरान सिर्फ किसानों को छूट दी गई है. अन्य किसी किराना, इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए छूट नहीं है. बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं. जिन्हें कड़ाई से पालन करवाते हुए कई लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों की बाइक की हवा निकाली साथ ही कई लोगों से उठक-बैठक भी लगवाई.