खरगोन। पुलिस ने चोर गिरोह के सरगनाओं को पकड़ने में सफलता हासिल की है, एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिला सहित पास के जिलों में बाइक चोरी कर उसे मोडिफाई कर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रेग्यूलर गाड़ी चेकिंग मामले पोर्टल पर दर्ज किए जाते हैं, ऐसे ही चेकिंग के दौरान एक युवक सफेद कलर की मोपेड चलाते हुए पकड़ा गया है, साथ ही उसकी डिटेल पोर्टल पर डाली गई तो मोपेड का चोरी होना पाया गया.
शक होने पर आरोपी मोहित ने मोपेड की चोरी की बात कुबूल कर ली है, जिसके बाद पूछताछ में उसने वारदात में शामिल अपने दोस्त कपिल के बारे में जानकारी दी है. कपिल रामपुरा गांव का है और पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों के पास से 13 बाइक जब्त की गईं हैं. दोनों आरोपी बाइक चुराकर मोडिफाई कर कम दाम में बेच देते थे.
एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इन लोगों ने कई जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है, इनके पास से 13 बाइक जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत साढ़े पांच लाख रुपए है. एसपी का कहना है कि बाइक को पांच-छह हजार में बेचने वाले महू के संजय को भी आरोपी बनाया है, साथ ही न्यायालय से इनकी रिमांड लेकर अन्य लोगों से भी पूछताछ करेंगे.