खरगोन। जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों द्वारा धुलिया से खरगोन लाई जा रहे एक क्विंटल तीस किलो गांजे की खेप जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को भी पकड़ा है, जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है, आशंका है कि किसी बड़े गिरोह का खुलासा इन तस्करों से पूछताछ के दौरान हो सकता है.
खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत धुलिया से खरगोन लाया जा रहा गांजा भगवापुरा थाना पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय गांजा तस्कर के चार सदस्यों से एक क्विंटल 30 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसका बाजारी मूल्य लगभग 20 लाख रुपए है. आरोपियों ने गांजा धुलिया से खरगोन और बड़वानी लाने की बात कही है. आरोपियों की निशान देही पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.