ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Looting at Petrol Pump

खरगोन जिले के सेगांव में सरकारी वेयर हाउस के पास पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का 42 हजार कैश जब्त किया गया है.

पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 3:26 PM IST

खरगोन। जिले के सेगांव में सरकारी वेयर हाउस के पास पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूर्व में भी एक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है. फिलहाल आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार युवाओं में कृष्णकांत, सतीष, बरसासिंह, रमाकांत और कुमावत को ऊन थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर के निर्देशन में सेगांव चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक रामेश्वर पाटीदार, आरक्षक कृष्णकांत चौहान, देवराम ने एस आर पेट्रोल पम्प के लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा है.वहीं आरोपियों को ऊन थाना ले जाया गया, जहां पुलिस ने गहन पूछताछ की, जिसमें एक आरोपियों से चोरी की 42 हजार कैश जब्त की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी पेट्रोल पंप लूटने की योजना भी बना रहे थे. साथ ही उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है, अन्य घटनाओं की पूछताछ जारी है.

खरगोन। जिले के सेगांव में सरकारी वेयर हाउस के पास पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूर्व में भी एक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है. फिलहाल आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार युवाओं में कृष्णकांत, सतीष, बरसासिंह, रमाकांत और कुमावत को ऊन थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर के निर्देशन में सेगांव चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक रामेश्वर पाटीदार, आरक्षक कृष्णकांत चौहान, देवराम ने एस आर पेट्रोल पम्प के लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा है.वहीं आरोपियों को ऊन थाना ले जाया गया, जहां पुलिस ने गहन पूछताछ की, जिसमें एक आरोपियों से चोरी की 42 हजार कैश जब्त की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी पेट्रोल पंप लूटने की योजना भी बना रहे थे. साथ ही उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है, अन्य घटनाओं की पूछताछ जारी है.
Intro:खरगोन जिले के सेगांवा में वेयर हाउस के पास पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक पूर्व में एक अन्य चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है।Body:खरगोन जिले के सेगांवा में बीती रात मे लाल घाटी के समीप सरकारी वेयर हाँऊस के पीछे पाँच व्यक्तियो को पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमे
कृष्णकाँत पिता जक्शन निवासी रावत (इन्दौर) सतिष पिता लक्ष्मीनारायण गुर्जर निवासी नावदा (उज्जैन) बरसासिह पिता पुरानीसिह निवासी रावत (इन्दौर) रमाकांत पिता महिपाल पारदी निवासी जूनागाँव (इन्दौर) कुमावत पिता हेमराज पारदी निवासी रावत (इन्दौर) को ऊन थाना प्रभारी माधवसिह ठाकुर के निदेशन मे सेगाँव चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिह जादौन प्रधान आरक्षक रामेश्वर पाटीदार आरक्षक कृष्णकाँत चौहान देवराम ने एस आँर पेट्रोल पम्प के लुट की योजना बनाते हुँऐ पकडा। व आरोपियो को ऊन थाना ले गये। जहाँ पुलिस द्वारा गहन पुछताछ की जिसमे आरोपीयो ने बताया कि दिनाँक 19 नवम्बर को बैक आँफ इण्डिया के पास से केशवपूरा निवासी किसान दिनेश पिता रामकरण पाटील की थैली काँटकर 42 हजार रुपये नगदी भी हमने ही चुराऐ थे। व एस आँर पेट्रोल पम्प लुटने की योजना भी बनायी जा रही थी। आरोपीयो से जुर्म कबुल करवाने मे पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र बरडे प्रधान आरक्षक संतोष चौधरी आरक्षक जयप्रकास पाटीदार व अखिलेश की भी अहम भुमिका रही । वही ऊन थाना प्रभारी माधवसिह ठाकुर ने बताया कि यह पाँच शातिर चोर है इनसे धारदार हथियार भी जप्त कीऐ है और पूर्व इन्होने बेटमा थाना क्षैत्र मे भी वारदाते की है। व अन्य घटनाऔ की पुछता की जा रही है।
: बाईट-- माधवसिह ठाकुर ऊन थाना प्रभारी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.