खरगोन। शहर के जैतापुर निवासी पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी (Former National Football Player) भावना धनगर (Bhawna Dhangar) ने 25 जुलाई की रात एक खेत में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. इस दौरान भावना ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी, साथ ही सुसाइड नोट को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. पुलिस आत्महत्या को अब हत्या मानकर जांच कर रही है क्योंकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
नेशनल फुटबाल प्लेयर ने खुद पर पट्रोल डालकर लगाई आग, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा 'अलविदा जिंदगी'
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटनास्थल पर मिले साक्ष्य एवं सोशल मीडिया पोस्ट को ध्यान में रखते हुए पुलिस आत्महत्या (Bhawna Dhangar Suicide Case) मानकर उसकी जांच कर रही थी, लेकिन भावना के परिजनों ने एएसपी डॉक्टर नीरज चौरसिया से मिलकर हत्या (Parents Alleges Murder) के एंगल से जांच कराने की मांग की है, इसके लिए मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाने की भी मांग की है.
साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई
एसपी सिटी डॉक्टर नीरज चौरसिया ने बताया कि अभी तक मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है, यदि जांच के दौरान हत्या के साक्ष्य मिलेंगे तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी
बाइक-मोबाइल घटनास्थल से बरामद
पुलिस के मुताबिक भावना ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट (Suicide Note) पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, 'मैं जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी कर रही हूं. मेरे कारण किसी को परेशान न करें, अलविदा जिंदगी.' भावना की बाइक और मोबाइल भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है.
पोस्टमार्टम के वक्त कोच भी पहुंचे थे
भावना की मौत की खबर मिलते ही जिले भर के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने दुख जताया. पोस्टमार्टम के दौरान भावना के कोच भी वहां पहुंचे थे, उनका कहना था कि भावना होनहार ओर प्रतिभावान खिलाड़ी थी. उसने जिला और प्रदेश स्तर के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिता जीत जिले का नाम रोशन कर चुकी थी, उसके असमय निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है.