खरगोन। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लगातार हो रही ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 33 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है, जिसमें खरगोन और बड़वानी भी शामिल हैं.
जिले में ऑक्सिजन की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार द्वारा खरगोन और बड़वानी में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है, जिसमें 85 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. यह करीब 15 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा.
85 लाख की लागत से 15 दिन में होगा तैयार प्लांट
खरगोन-बड़वानी लोकसभा के सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि दोनों जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगने से कोरोना मरीजों की जान बचाने में सहायता होगी. एक ऑक्सीजन प्लांट की लागत 85 लाख रुपए है.