ETV Bharat / state

शादी के नाम पर ठगे एक लाख रुपए, युवक ने लगाया लड़की को बेचने का आरोप

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 7:23 PM IST

शादी एक पवित्र रिश्ता माना जा है. लेकिन आज के बदलते दौर में यह रिश्ता भी बिकाऊ हो चला है. अब रिश्तों का भी व्यापार होने लगा है. ऐसा ही एक मामला खरगोन जिले में सामने आया है. जिसमे एक वर्ष पूर्व हुए सगाई के बंधन में बंधने के बाद युवक ने लड़की के पिता पर लड़की को बेचने का आरोप लगाया है.

One lakh rupees cheated in name of marriage
शादी के नाम पर ठगे एक लाख रुपए

खरगोन। जिले के बिस्टान थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाबला निवासी आशीष ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई कि उसके साथ शादी के नाम पर एक लाख रुपए की धोखादड़ी हुई है. दरअसल झेतरिया ने काजल फाटा झिरनिया निवासी मांगीलाल की पुत्री के साथ वर्ष 2020 में सगाई की थी. लड़की की पढ़ाई के कारण विवाह एक वर्ष बाद होना तय हुआ था. इस दौरान पढ़ाई के नाम से लगभग एक लाख रूपए लेने के बाद भी शादी नहीं होने से युवक अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया.

शादी के नाम पर ठगे एक लाख रुपए
  • युवक ने लड़की को बेचने का लगाया आरोप

युवक देवास में प्राइवेट नौकरी करता है. जिसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर गुहार लगाई कि शादी के नाम पर लड़की के पिता ने अब तक एक लाख रूपए ले लिए और जब शादी की समय आया तो शादी से पहले ही लड़की के पिता ने लड़की को दूसरी जगह डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया.

  • पुलिस से पैसे दिलाने की मांग

युवक आशीष ने कहा कि युवती के परिवार को एक लाख के साथ सोने की चेन भी दी है. अब चूंकि लड़की के पिता ने गांव के ही अन्य युवक को बेच दिया है. तो पुलिस से पैसा वापस दिलाने के लिए एएसपी देहात जितेंद्र सिहं पंवार को कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया.

OLX पर साइकिल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, FIR दर्ज

  • युवती के पिता ने फंसाने की दी धमकी

फरियादी युवक आशीष ने लड़की के पिता मांगीलाल पर आरोप लगाया है कि जब लड़की के पिता से रुपए और सोने, चांदी के जेवर मांगने गया तो, लड़की के पिता ने धमकाते हुए चले जाने को कहा. अन्यथा किसी भी मामले में फंसाने की धमकी दी.

  • आज होना थी शादी

युवक आशीष ने बताया कि आज विवाह होना था, लेकिन लड़की के पिता ने शादी न करते हुए मुझे केस में फंसाने की धमकियां दे रहा है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई करेंगे.

खरगोन। जिले के बिस्टान थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाबला निवासी आशीष ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई कि उसके साथ शादी के नाम पर एक लाख रुपए की धोखादड़ी हुई है. दरअसल झेतरिया ने काजल फाटा झिरनिया निवासी मांगीलाल की पुत्री के साथ वर्ष 2020 में सगाई की थी. लड़की की पढ़ाई के कारण विवाह एक वर्ष बाद होना तय हुआ था. इस दौरान पढ़ाई के नाम से लगभग एक लाख रूपए लेने के बाद भी शादी नहीं होने से युवक अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया.

शादी के नाम पर ठगे एक लाख रुपए
  • युवक ने लड़की को बेचने का लगाया आरोप

युवक देवास में प्राइवेट नौकरी करता है. जिसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर गुहार लगाई कि शादी के नाम पर लड़की के पिता ने अब तक एक लाख रूपए ले लिए और जब शादी की समय आया तो शादी से पहले ही लड़की के पिता ने लड़की को दूसरी जगह डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया.

  • पुलिस से पैसे दिलाने की मांग

युवक आशीष ने कहा कि युवती के परिवार को एक लाख के साथ सोने की चेन भी दी है. अब चूंकि लड़की के पिता ने गांव के ही अन्य युवक को बेच दिया है. तो पुलिस से पैसा वापस दिलाने के लिए एएसपी देहात जितेंद्र सिहं पंवार को कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया.

OLX पर साइकिल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, FIR दर्ज

  • युवती के पिता ने फंसाने की दी धमकी

फरियादी युवक आशीष ने लड़की के पिता मांगीलाल पर आरोप लगाया है कि जब लड़की के पिता से रुपए और सोने, चांदी के जेवर मांगने गया तो, लड़की के पिता ने धमकाते हुए चले जाने को कहा. अन्यथा किसी भी मामले में फंसाने की धमकी दी.

  • आज होना थी शादी

युवक आशीष ने बताया कि आज विवाह होना था, लेकिन लड़की के पिता ने शादी न करते हुए मुझे केस में फंसाने की धमकियां दे रहा है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Jun 3, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.