खरगोन। कसरावद में मंडी परिसर के पास झाड़ियों में नवजात के मिलने से सनसनी फैल गई. नवजात का जन्म घटना 2 घण्टे पहले होना बताया जा रहा है. बच्चे के रोने की आवाज़ सुन लोगों ने उसे कसरावद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.
खरगोन जिले के कसरावद की कृषि उपज मंडी में एक अज्ञात शिशु को जीवित अवस्था में कोई कृषि मंडी के तोल कांटे के पास फेंक गया. रहवासियों द्वारा नवजात को शासकीय अस्पताल लाया गया साथ ही पुलिस को सूचना भी दी. नवजात को खरगोन रेफर किया गया है. वहीं डॉक्टर राकेश पाटीदार का कहना है कि बच्चे की डिलीवरी घर पर हुई है. नाड़े के ऊपर धागा बंधा हुआ है और बच्चे को जन्म देने के बाद फेंका गया. बच्चा लगभग 2 घंटे पहले जन्मा था.