Weekly Horoscope November: इस सप्ताह कोई बड़ा राशि परिवर्तन नहीं हो रहा है, लेकिन इसके पूर्व 15 नवंबर से शनि वक्री से मार्गी हो रहे हैं, जो हर राशि के जातक के जीवन में बदलाव लाएंगे. शनि की गति में परिवर्तन कई लोगों को फलदायक होगा और कई लोगों का नुकसान भी कर सकता है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य पं. अनिल पांडेय ने बताया कि 18 से 24 नवंबर तक कैसा रहेगा सभी राशियों पर प्रभाव. इससे पहले जानें इस हफ्ते जन्म लेने वाले शिशुओं का भविष्य.
इस हफ्ते जन्म लेने वाले शिशुओं का भविष्यफल
इस सप्ताह के प्रारंभ में 18 नवंबर को रात के 12 बजे से प्रातः काल 7:28 बजे तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि वृषभ होगी. ये अपनी पूरी आयु में सुख-सुविधाओं का अच्छा उपभोग करेंगे. 18 नवंबर को सुबह 7:28 बजे से लेकर 20 नवंबर को दोपहर 12:52 बजे तक जन्मे शिशुओं की राशि मिथुन होगी. ये बच्चे भाग्यशाली होंगे. 20 नवंबर दोपहर 12:52 बजे से 22 नवंबर को 8:28 रात तक जन्म लेने वाले शिशु कर्क राशि के होंगे. इनको संतान से बहुत सुख मिलेगा. इसके उपरांत सप्ताह के अंत तक जन्म लेने वाले शिशुओं राशि सिंह रहेगी. यह भविष्य में उच्च अधिकारी हो सकते हैं.
साप्ताहिक राशिफल
मेष लग्न राशि
इस सप्ताह धन आने का योग है. भाग्य भी आपका साथ दे सकता है. सुख सुविधाओं में कमी आएगी. समाज में प्रतिष्ठा में भी कमी आएगी. इस सप्ताह 20 नवंबर दोपहर बाद से लेकर 21 और 22 नवंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त हैं. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें. मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
वृष लग्न राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी व पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. माता को कष्ट हो सकता है. थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है. कार्यालय में स्थिति अच्छी रहेगी. इस सप्ताह 23 और 24 नवंबर हितवर्धक हैं. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.
मिथुन लग्न राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. प्रेम संबंधों में प्रगति होगी. भाग्य एकाएक साथ दे सकता है. व्यापार ठीक चलेगा. इस सप्ताह 18, 19 और 20 नवंबर दोपहर तक समय ठीक है. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं. इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
कर्क लग्न राशि
इस सप्ताह संतान से सहयोग प्राप्त होगा. शत्रु परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं. इस सप्ताह स्वास्थ्य खराब हो सकता है. 20 नवंबर दोपहर से 21 और 22 नवबंर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 18, 19 और 20 नवबंर दोपहर तक कोई भी कार्य सावधानी से करें. इस सप्ताह भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
सिंह लग्न राशि
इस सप्ताह जीवनसाथी और माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कार्यालय में स्थिति ठीक रहेगी. सुख में वृद्धि होगी. शत्रुओं को आसानी से परास्त कर सकते हैं. इस सप्ताह 23 और 24 नवंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 20, 21 और 22 नवंबर को कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें. इस सप्ताह प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
कन्या लग्न राशि
इस सप्ताह भाई-बहनों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं. आपके शत्रु शांत रहेंगे. भाग्य से मदद मिलेगी. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. इस सप्ताह 18, 19 और 20 नवंबर किसी भी कार्य के लिए ठीक हैं. 23 और 24 नवंबर को कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
तुला लग्न राशि
इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है. भाई-बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे. संतान से मदद मिलेगी. इस सप्ताह 20 नवबंर दोपहर बाद से 21 और 22 नवबंर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
वृश्चिक लग्न राशि
इस सप्ताह आपका, जीवनसाथी और माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपके सुख में वृद्धि होगी. संतान से सहयोग नहीं मिलेगा. इस सप्ताह 23 और 24 नवबंर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 20, 21 और 22 नवबंर को भाग्य साथ दे सकता है. 18, 19 और 20 नवबंर को सतर्क रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
धनु लग्न राशि
अगर आप अविवाहित हैं, तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी. कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है. दुर्घटनाओं से सतर्क रहें. इस सप्ताह 18, 19 और 20 नवबंर के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य के लिए मंगलदायक है. 20 नवबंर दोपहर बाद से 21 और 22 नवबंर को सतर्क रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
मकर लग्न राशि
इस सप्ताह धन आने का अच्छा योग है. व्यापार में वृद्धि होगी. कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें. लंबी यात्रा का योग बन सकता है. जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह 20 नवबंर दोपहर बाद से 21 और 22 नवबंर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. सप्ताह के बाकी दिनों में सतर्क रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
- शनि की सीधी चाल करेगी कैसा हाल? 5 राशियों की बदलेगी किस्मत
- कौन सा जॉब और व्यवसाय सूट करेगा आपको, राशि में छुपा है सफल करियर का राज
कुंभ लग्न राशि
इस सप्ताह स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कार्यालय में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सुख संबंधी सामग्रियां खरीद सकते हैं. शत्रुओं से सतर्क रहना चाहिए. इस सप्ताह 23 और 24 नवबंर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 20, 21 और 22 नवबंर को सावधानी पूर्वक कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.
मीन लग्न राशि
इस सप्ताह भाग्य साथ देगा. व्यापार में वृद्धि होगी. कचहरी के कार्य सावधानी पूर्वक करें. संतान को कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह 18, 19 और 20 नवबंर दोपहर तक का समय किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 23, 24 नवबंर को सावधानी पूर्वक कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
नोट- यहां की गई भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य की निजी गणना है. ETV भारत इसके शत प्रतिशत सच होने का दावा नहीं करता.