खरगोन। जिले में मुस्लिम समुदाय ने CAA के विरोध में रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया, लोगों की मांग है कि जब तक CAA को खत्म नहीं किया जाता तब तक इसी तरह प्रदर्शन होता रहेगा.
शाकिर खान ने कहा कि ये लड़ाई अभी तो शुरू हुई है, जब तक दम है तब तक लड़ाई जारी रहेगी. हम हमारे देश के संविधान को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे.वहीं एक युवक ने कहा कि हिंदुस्तान हमारा है, स्वतंत्रता संग्राम में हमारे भी कई लोगों ने बलिदान दिया है. ये धर्म निरपेक्ष देश है. जो यहां युवा हैं उनको रोजगार नहीं मिल रहा है, बाहरी देशों से आए लोगों को सरकार रोजगार कहां से देगी.