खरगोन। बड़वानी खरगोन लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद सत्र के दौरान खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में कृषि महा विद्यालय खोलने की मांग की है. उन्होंने संसद में कृषि मंत्री से कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग करते हुए कहा कि खरगोन, बड़वानी सहित धार जिले के विद्यार्थियों को इसका लाभ होगा.
खरगोन क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने को लेकर गत मंगलवार को संसद में लोकसभा अध्यक्ष के सामने बात रखते हुए कृषि मंत्री से मांग की. सांसद पटेल ने लोकसभा सत्र के दौरान मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे स्थित ग्राम स्त्राटी में कृषि महाविद्यालय खोले जाने की मांग संसद के जरिए केंद्रीय कृषि मंत्री से की है. सांसद में कहा कि स्त्राटी में कृषि प्रशिक्षण संस्था परिसर में करीब डेढ़ सौ एकड़ परिसर है, जहां सर्वसुविधायुक्त महाविद्यालय बनाया जा सकता है,
यहां महाविद्यालय के निर्माण होने से न केवल खरगोन बल्कि बड़वानी, धार जिले के छात्रों सहित किसानों को भी उन्नत कृषि में लाभ मिलेगा और पीएम नरेंद्र मोदी के कृषि को प्रोत्साहित करने के संकल्प को भी गति मिलेगी. सांसद ने कहा क्षेत्र कृषि प्रधान है. क्षेत्र में कृषि विकास के लिए महाविद्यालय की जरुरत है. उन्होंने बताया कृषि महाविद्यालय खुलता है, तो क्षेत्र के किसानों को भी फायदा होगा.