ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड रिजल्ट: निजी स्कूल के छात्रों के मुकाबले सरकारी स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:39 PM IST

साल 2020 का ये परीक्षा परिणाम साल 2019 के मुकाबले 4 फीसदी कम रहा. खास बात ये है कि इस साल सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूल को पछाड़ दिया है.

MP Board Result
एमपी बोर्ड रिजल्ट

खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है. हालांकि साल 2020 का ये परीक्षा परिणाम साल 2019 के मुकाबले 4 फीसदी कम रहा. खास बात ये है कि इस साल सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूल को पछाड़ दिया है. डीईओ केके डोंगरे ने बताया कि 12वीं के परीक्षा परिणाम में खरगोन का ऑवरऑल रैंक 78 से ऊपर है. पिछले साल के मुकाबले इस साल चार प्रतिशत का उछाल आया है.

निजी छात्रों के मुकाबले सरकारी छात्रों ने मारी बाजी

खरगोन जिला प्रदेश की प्रावीण्य सूची में टॉप 10 में 5वें स्थान पर रहा. जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि जो नतीजे सामने आए हैं. उसमें जिले का 78 प्रतिशत से अधिक रहा है. इस परिणाम में जिले के महेश्वर की हमीरा अंसारी ने मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. उसमें भी लड़कियों की संख्या ज्यादा है. हमारी उम्मीद थी कि जिला मुख्यालय से कोई छात्र प्रावीण्य सूची में आएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. जिसकी समीक्षा कर सुधार किया जाएगा.

खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है. हालांकि साल 2020 का ये परीक्षा परिणाम साल 2019 के मुकाबले 4 फीसदी कम रहा. खास बात ये है कि इस साल सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूल को पछाड़ दिया है. डीईओ केके डोंगरे ने बताया कि 12वीं के परीक्षा परिणाम में खरगोन का ऑवरऑल रैंक 78 से ऊपर है. पिछले साल के मुकाबले इस साल चार प्रतिशत का उछाल आया है.

निजी छात्रों के मुकाबले सरकारी छात्रों ने मारी बाजी

खरगोन जिला प्रदेश की प्रावीण्य सूची में टॉप 10 में 5वें स्थान पर रहा. जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि जो नतीजे सामने आए हैं. उसमें जिले का 78 प्रतिशत से अधिक रहा है. इस परिणाम में जिले के महेश्वर की हमीरा अंसारी ने मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. उसमें भी लड़कियों की संख्या ज्यादा है. हमारी उम्मीद थी कि जिला मुख्यालय से कोई छात्र प्रावीण्य सूची में आएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. जिसकी समीक्षा कर सुधार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.