ETV Bharat / state

विधायक ने दी जिला अस्पताल को उपलब्ध कराए 100 रेमडेसिविर इंजेक्शन

विधायक रवि जोशी कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आएं हैं. उन्होंने विधायक निधि से 45 लाख 70 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर मेडिकल उपकरण मंगवाए हैं.

MLA gave 100 Remedesivir injections to the district hospital
विधायक ने दी जिला अस्पताल को 100 रेमडेसिविर इंजेक्शन
author img

By

Published : May 11, 2021, 2:01 PM IST

खरगोन। जिला अस्पताल में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के बीच संसाधनों की कमी साफ नजर आ रही है, ऐसी स्थिति में विधायक रवि जोशी कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने विधायक निधि से 45 लाख 70 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर मेडिकल उपकरण मंगवाए हैं. इसकी पहली खेप 100 इंजेक्शन के रूप में रविवार को शहर पहुंची. यह इंजेक्शन विधायक ने रविवार को ही अस्पताल को सौंपते हुए जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क लगाने के निर्देश दिए.

मरीज के परिजनों को नहीं होगा आर्थिक नुकसान

विधायक जोशी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वर्तमान हालात में सबको आगे बढ़कर कुछ न कुछ करने की जरूरत है. अभी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग अधिक है, जिसके कारण कालाबाजारी बढ़ गई है. संक्रमितों को इस इंजेक्शन को उपलब्ध कराने के लिए परिजन तय दामों से 10 गुना अधिक दाम देने को तैयार हैं. ऐसे में क्षेत्र की जनता पर आर्थिक भार न पड़े और उन्हें आसानी से यह इंजेक्शन उपलब्ध हो जाए, इसलिए यह इंजेक्शन मंगवाए गए हैं. विधायक ने विधायक निधि से 45 लाख 70 हजार रुपए जिला अस्पताल में संसाधन जुटाने के लिए स्वीकृत किए है, जिसमें ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए 25 लाख रुपए भी शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने राशि स्वीकृति के बावजूद उपकरण खरीदने में हो रही देरी पर नाराजगी भी जताई है.

98 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात: positive सोच से हुए negative

निशुल्क लगाए मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन

विधायक रवि जोशी ने अपनी निधि से खरीदे गए 100 इंजेक्शन उपलब्ध कराते हुए मरीजों को नि:शुल्क लगाने के निर्देश दिए हैं. विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल पहुंचकर जिला कोविड अधिकारी ओम नारायण और सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा की उपस्थिति में 100 रेमडेसिवीर इंजेक्शन सौंपे. विधायक ने अफसरों से अपील की है कि अभी इस इंजेक्शन को बिना डॉक्टर की सलाह के भी लगवा रहे हैं, इसलिए ध्यान रखा जाए कि यह डॉक्टर कि सलाह पर ही मरीज को यह इंजेक्शन निशुल्क लगाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि इंजेक्शन के अभाव में किसी मरीज की जान नहीं जानी चाहिए. यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि अस्पताल में इंजेक्शन पहुंचने पर कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए कारगर मानें जाने वाले रेमडेसिविर की रविवार को तात्कालीन किल्लत दूर हो गई है.

खरगोन। जिला अस्पताल में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के बीच संसाधनों की कमी साफ नजर आ रही है, ऐसी स्थिति में विधायक रवि जोशी कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने विधायक निधि से 45 लाख 70 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर मेडिकल उपकरण मंगवाए हैं. इसकी पहली खेप 100 इंजेक्शन के रूप में रविवार को शहर पहुंची. यह इंजेक्शन विधायक ने रविवार को ही अस्पताल को सौंपते हुए जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क लगाने के निर्देश दिए.

मरीज के परिजनों को नहीं होगा आर्थिक नुकसान

विधायक जोशी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वर्तमान हालात में सबको आगे बढ़कर कुछ न कुछ करने की जरूरत है. अभी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग अधिक है, जिसके कारण कालाबाजारी बढ़ गई है. संक्रमितों को इस इंजेक्शन को उपलब्ध कराने के लिए परिजन तय दामों से 10 गुना अधिक दाम देने को तैयार हैं. ऐसे में क्षेत्र की जनता पर आर्थिक भार न पड़े और उन्हें आसानी से यह इंजेक्शन उपलब्ध हो जाए, इसलिए यह इंजेक्शन मंगवाए गए हैं. विधायक ने विधायक निधि से 45 लाख 70 हजार रुपए जिला अस्पताल में संसाधन जुटाने के लिए स्वीकृत किए है, जिसमें ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए 25 लाख रुपए भी शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने राशि स्वीकृति के बावजूद उपकरण खरीदने में हो रही देरी पर नाराजगी भी जताई है.

98 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात: positive सोच से हुए negative

निशुल्क लगाए मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन

विधायक रवि जोशी ने अपनी निधि से खरीदे गए 100 इंजेक्शन उपलब्ध कराते हुए मरीजों को नि:शुल्क लगाने के निर्देश दिए हैं. विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल पहुंचकर जिला कोविड अधिकारी ओम नारायण और सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा की उपस्थिति में 100 रेमडेसिवीर इंजेक्शन सौंपे. विधायक ने अफसरों से अपील की है कि अभी इस इंजेक्शन को बिना डॉक्टर की सलाह के भी लगवा रहे हैं, इसलिए ध्यान रखा जाए कि यह डॉक्टर कि सलाह पर ही मरीज को यह इंजेक्शन निशुल्क लगाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि इंजेक्शन के अभाव में किसी मरीज की जान नहीं जानी चाहिए. यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि अस्पताल में इंजेक्शन पहुंचने पर कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए कारगर मानें जाने वाले रेमडेसिविर की रविवार को तात्कालीन किल्लत दूर हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.