खरगोन। चिकित्सा शिक्षा और आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ सोमवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान महेश्वर पहुंचीं. जहां उन्होनें गंभीर लिंक एवं बागोद-बलवाड़ा माईक्रों परियोजना का निरीक्षण किया. साथ ही आंगनबाड़ी की व्यवस्थाएं भी देखी. इसके अलाना उन्होंने आधे दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया और किसानों से सिंचाई संबंधी समस्याओं पर चर्चा की.
इस दौरान उन्होंने पीपलझर मार्ग पर स्थित नहर निरीक्षण कर किसानों को आ रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. मंत्री साधौ ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री एलके वर्मा से कहा कि अभी तक बागोद-बलवाड़ा माईक्रों परियोजना का शुभारंभ नहीं हुआ और नहीं टेस्टिंग हुई है. फिर भी पानी छोड़ दिया गया है. वहीं पाईप लाईन भी कई हिस्सों से लिकेज हो रही है और पानी किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलें खराब कर रहा है.
गिट्टी खदान से मशीन कराई जब्त
ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर पहुंची संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने पहले लालपुरा-पडाली आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बच्चों दिए जाने वाले भोजन की जांच की. भोजन की गुणवत्ता देखकर उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है. इसके साथ ही ग्राम झिगड़ी में ग्रामीणों की शिकायत पर गिट्टी खदान पर पहुंची, जहां स्वीकृत रकबे से बाहर की खुदाई करते देख गिट्टी खदान पर काम कर रही जेसीबी मशीन को मौके पर ही जब्त कराया.
बता दें कि मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ मंगलवार की सुबह 11 बजे मंडलेश्वर एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. साथ ही दोपहर 2 बजे से यहीं पर मुख्य अभियंता नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. जिसके बाद मंत्री शाम 6 बजे मंडलेश्वर आएंगी और रात्रि में भोपाल के लिए रवाना होंगी.