खरगौन। जिले के बड़वाह क्षेत्र में अवैध उत्खनन का सिलसिला लगातार जारी है. रेत माफिया बेधड़क अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं. इनकी रोकथाम के लिए स्थानीय शासकीय नुमाइंदे मूकदर्शक बने हुए हैं. वहीं जिले की खनिज विभाग की टीम यहां आकर अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को परिवहन करते खनिज विभाग ने अवैध बालू रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े हैं.
जानकारी के मुताबिक जिले की स्वीकृत बालू रेत की खदानों का ठेका गुप्ता कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी ने ले लिया है. लेकिन हाल फिलहाल दस्तावेजों की खानापूर्ति के चलते खदानों पर कार्य बंद है. इस बीच रेत माफिया मौके का फायदा उठाकर बेखौफ बालू रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं, वहीं शासन को राजस्व की लाखों रुपयों की क्षति पहुंचा रहे हैं.
इसी को देखते हुए अवैध उत्खनन की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के लिए जिले के खनिज विभाग के अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी, इंस्पेक्टर रीना पाठक, प्रियंका अजनार की टीम ने नर्मदा किनारे स्थित खदानों सहित अन्य जगहों पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की धरपकड़ करना शुरू की, इस दौरान रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया.
जिला खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि दो रतनपुर रोड से और एक मॉडल टाउन कॉलोनी के समीप से परिवहन करते बालू रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर जब्त किए गए हैं और उन्हें थाने लाकर खड़ा किया है. तीनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.