खरगोन। अवैध गिट्टी उत्खनन पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल 2 गिट्टी खदानों की 10 साल की लीज पूरी हो जाने के बाद भी यहां से बड़े पैमाने पर गिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही 8 करोड़ से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है.
जिला खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि गवलान निवासी ओमप्रकाश पाटीदार को 10 साल के लिए गिट्टी खदान लीज पर दिया गया था और इसकी मियाद खत्म हो गई थी. उसके बाद भी यहां से बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा था. वहीं ग्राम चीचली के राजेश जायसवाल की क्रशर मशीन का उपयोग अवैध उत्खनन के लिए किया जा रहा था. इसके अलावा भी कई अनियमितता पाई गई थी. जिस पर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं होने के चलते दोनों पर कार्रवाई की गई है.
खनिज अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए गवलान निवासी ओमप्रकाश पाटीदार पर 5 करोड़ 95 लाख और राजेश जायसवाल पर 2 करोड़ 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड की कोर्ट में केस लगाया गया है.