खरगोन। जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस के ठीक पीछे नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा दूध इन दिनों कौतूहल का विषय बन गया है, जिसे देखने के लिए आसपास के रहवासी इकठ्ठा हो गए.
नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा दूध,औषधि का करेगा काम-विशेषज्ञ
जिले में नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा दूध इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. वहीं आसपास के रहवासी इसे देखकर आश्चर्यचकित हो गए.
नीम का पेड़
खरगोन। जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस के ठीक पीछे नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा दूध इन दिनों कौतूहल का विषय बन गया है, जिसे देखने के लिए आसपास के रहवासी इकठ्ठा हो गए.
Intro:एंकर-
नीम के नाम से महशहूर हुए निमाड़ में इन दिनों एक नीम के पेड़ से दूध निकलने का मामला सामने आया है। जो कौतूहल का विषय बना है।
Body:खरगोन में कड़वे नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा दूध लोगों के कौतूहल का कारण बना। आसपास के रहवासी पहुंच रहे देखने। वनस्पति शास्त्र के विशेषज्ञ और प्रोफेसर ने निकलते देखा नीम के पेड़ से निकलता मीठा दूध। बताया इसका औषधि महत्व।
वीओ-
जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस के ठीक पीछे स्थित नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकलने से लोगों में कौतूहल। जिज्ञासावश कई लोग देखने पहुंचे। कुछ लोग बोतल में भरकर ले गए। कुछ ने गिरते मीठे दूध को टेस्ट भी किया। कड़वे नीम से मीठा दूध निकलने से लोग आश्चर्यचकित हैं। बात जब पीजी कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विशेषज्ञ प्रोफेसर
डॉ सीएल डुलकर सूचना मिली तो वे भी नीम के पेड़ को देखने पहुंच गए। उन्होंने नीम के पेड़ से निकलते दूध का सैंपल लिया। इस पदार्थ का बताया औषधीय महत्त्व।
Conclusion:
नीम के नाम से महशहूर हुए निमाड़ में इन दिनों एक नीम के पेड़ से दूध निकलने का मामला सामने आया है। जो कौतूहल का विषय बना है।
Body:खरगोन में कड़वे नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा दूध लोगों के कौतूहल का कारण बना। आसपास के रहवासी पहुंच रहे देखने। वनस्पति शास्त्र के विशेषज्ञ और प्रोफेसर ने निकलते देखा नीम के पेड़ से निकलता मीठा दूध। बताया इसका औषधि महत्व।
वीओ-
जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस के ठीक पीछे स्थित नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकलने से लोगों में कौतूहल। जिज्ञासावश कई लोग देखने पहुंचे। कुछ लोग बोतल में भरकर ले गए। कुछ ने गिरते मीठे दूध को टेस्ट भी किया। कड़वे नीम से मीठा दूध निकलने से लोग आश्चर्यचकित हैं। बात जब पीजी कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विशेषज्ञ प्रोफेसर
डॉ सीएल डुलकर सूचना मिली तो वे भी नीम के पेड़ को देखने पहुंच गए। उन्होंने नीम के पेड़ से निकलते दूध का सैंपल लिया। इस पदार्थ का बताया औषधीय महत्त्व।
Conclusion: