खरगोन। जिलेे के भसनेर गांव में अनुसूचित जाति समाज के श्मशान पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण क्लेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने अवैध निर्माण हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अवैध रूप से कब्जा जमाने वाले दबंगई करते हुए अभद्रभाषा का प्रयोग करते हैं.
जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर भसनेर गांव में अनुसूचित जाति के श्मशान पर अवैध कब्जा कर मकान बना रहे हैं. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम सत्येंद्र सिंह को ज्ञापन सौंप अतिक्रिमण हटाने की मांग की है.
ग्रामीण अनिता बाई ने बताया कि श्मशान घाट तार फेंसिंग कर सुरक्षित किया जाना चाहिए. श्मशान घाट की जगह पर तीन लोगों ने अवैध कब्जा जमाते हुए मकान बना लिए हैं. मामले को लेकर जब उन लोगों से बातचीत की तो उन्होंने अभद्रभाषा का प्रयोग किया.
वहीं गांव के उपसरपंच का कहना है कि भसनेर में बलाई समाज के साथ कहार और नहाल समाज का श्मशान है. जहां कुछ दबंग लोग कब्जा कर मकान बना रहे हैं. बलाई समाज के लोगों की शिकायत पर उन्हें समझाइश भी दी गई थी, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे. इसी को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.