खरगोन। राज्य स्तरीय अंडर-17 बालिका वर्ग की फुटबॉल टीम की 12 खिलाड़ियों का मेडिकल वेरिफिकेशन खरगोन जिला अस्पताल में कराया गया. बता दें कि खंडवा में खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाया गया है, लेकिन वहां रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से उन्हें मेडिकल वेरिफिकेशन के लिए खरगोन लाया गया.
खरगोन के जिला चिकित्सलय में खिलाड़ियों का मेडिकल वेरिफिकेशन किया गया. मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सह सचिव राहुल मेहता ने बताया कि खंडवा में रेडियोलॉजिस्ट की तबियत खराब होने से वहां खिलाड़ियों की उम्र का वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा था. जिसके चलते वहां के सिविल सर्जन का पत्र लेकर वह खरगोन आए हैं. यहां पर 12 खिलाड़ियों का मेडिकल वेरिफिकेशन करवाया गया है. ये सभी खिलाड़ी राज्य स्तर पर मध्यप्रदेश की तरफ से मैच खेलेंगी. उम्र का वेरिफिकेशन नहीं होने के चलते खिलाड़ी फुटबॉल टीम में शामिल नहीं हो पा रही थी. बता दें कि ये सभी खिलाड़ी दिल्ली और कर्नाटक में होने वाले मैच में खेलने के लिए वहां जाएंगी.