ETV Bharat / state

बिना चलाए हैंडपंप और ट्यूबवेल उगल रहे पानी, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

जिले में इतनी ज्यादा बारिश हुई है कि ट्यूबवेल बिना किसी बिजली और हैंडपंप बिना चलाए भी पानी उगल रहे हैं.

बिना चलाए हैंडपंप और ट्यूबवेल उगल रहे पानी
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:56 AM IST

खरगोन। जिले में अतिवृष्टि से सिरवेल बड़वाह सहित कई स्थानों पर ट्यूबवेल से पानी बिना किसी बिजली और और हैंडपंप से बिना चलाए पानी बहने का मामला सामने आया है.

बिना चलाए हैंडपंप और ट्यूबवेल उगल रहा पानी

दरअसल ऐसा ही कुछ नजारा खरगोन के कनबडवाह जनपद की ग्राम पंचायत अजरुद में देखा गया है, जहां पिछले 8 दिनों से तीन ट्यूबवेल और एक हैंडपंप से लगातार पानी बिना बिजली और बिना हैंडपंप चलाए बह रहा है. दरअसल क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते जलस्तर के बढ़ने की वजह से ऐसा हो रहा है.

गांव के नरेंद्र बिर्ला और राजेंद्र बर्वे ने बताया कि ग्राम आंजरुद के प्राथमिक शाला परिसर में स्थित 50 मीटर के दायरे में तीन ट्यूबवेल और एक हैंडपंप हैं, जिसमें कुछ दिनों से लगातार पानी बह रहा है.

खरगोन। जिले में अतिवृष्टि से सिरवेल बड़वाह सहित कई स्थानों पर ट्यूबवेल से पानी बिना किसी बिजली और और हैंडपंप से बिना चलाए पानी बहने का मामला सामने आया है.

बिना चलाए हैंडपंप और ट्यूबवेल उगल रहा पानी

दरअसल ऐसा ही कुछ नजारा खरगोन के कनबडवाह जनपद की ग्राम पंचायत अजरुद में देखा गया है, जहां पिछले 8 दिनों से तीन ट्यूबवेल और एक हैंडपंप से लगातार पानी बिना बिजली और बिना हैंडपंप चलाए बह रहा है. दरअसल क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते जलस्तर के बढ़ने की वजह से ऐसा हो रहा है.

गांव के नरेंद्र बिर्ला और राजेंद्र बर्वे ने बताया कि ग्राम आंजरुद के प्राथमिक शाला परिसर में स्थित 50 मीटर के दायरे में तीन ट्यूबवेल और एक हैंडपंप हैं, जिसमें कुछ दिनों से लगातार पानी बह रहा है.

Intro:50 मीटर के दायरे में 3 ट्यूबवेल व 1 हैंडपंप से लगातार बह रहा पानी,,
एंकर
खरगोन जिले में अतिवृष्टि से खरगोन सहित सिरवेल बड़वाह सहित कई स्थानों पर ट्यूबवेल से पानी बिना किसी बिजली और बिना हेंड पंप चलाए। पानी बह रहा है।


Body: ये नजारा है खरगोन जिले कनबडवाह जनपद की ग्राम पंचायत अजरुद में पिछले आठ दिनों से तीन ट्यूबवेल व एक हेंडपंप से लगातार पानी बह रहा है। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते जलस्तर के बढ़ने की वजह से निरंतर ट्यूबवेल व हैंडपंप से पानी बहने का मामला सामने आया है।  सार्वजनिक जगह पर लगा यह हैण्डपम्प इनों चर्चा का विषय बन चुका है। इस हैण्डपम्प से अपने आप ही पानी निकलता देख गुजरने वाले राहगीर कौतूहलपुर्वक इसे देखने के लिये रूक जाते हैं। लोगो की आकर्षक का केंद्र बना है।
ग्राम के नरेंद्र बिर्ला व राजेंद्र बर्वे ने बताया की यह ग्राम आंजरुद के प्राथमिक शाला परिसर में स्थित 50 मीटर के दायरे में तीन ट्यूबवेल व एक हैंडपंप है, कुछ दिनों से लगातार इनमें से पानी बह रहा है। क्षेत्र में लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ने के कारण यह पानी निकल रहा है। जब कि गर्मी के समय में पानी का लेवल नीचे चला जाने की वजह से हेण्डपम्प में पानी नही आता है।
बाइट-नरेंद्र बिर्ला,स्थानीय निवासी,,






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.