खरगोन। इंदौर लोकायुक्त ने मनरेगा के एपीओ को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एपीओ अशोक पाटीदार ने तालाब के सत्यापन के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी. फरियादी होशियार सिंह ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त से की. जिसके बाद एपीओ को रंगे हाथ धर दबोचा गया.
शासन की मनरेगा योजना के तहत लघु तालाब निर्माण के लिए दो लाख स्वीकृत हुए थे. निर्माण के स्पॉट वेरिफिकेशन के सत्यापन के लिए अशोक पाटीदार ने रिश्वत मांगी. पहली किस्त में फरियादी ने आरोपी को दो हजार रूपये दे दिए थे. लेकिन जब दूसरी किस्त आरोपी लेने आया तो इंदौर लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया.