खरगोन। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मंडी व्यापारियों के टैक्स में वृद्धि कर दी है. जिसके बाद मंडी व्यापारी एक दिन की हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते अनाज बेचने आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अनाज बेचने आए किसानों ने कहा कि बिना किसी सूचना के व्यापारियों ने हड़ताल कर दी है, ट्रैक्टर का भाड़ा देकर हम यहां आए हैं.
मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने मंडी टैक्स में वृद्धि की है, जिसके चलते छोटे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले मंडी टैक्स में 5 साल के एक हजार रुपये लगते थे लेकिन सरकार ने पांच हजार रुपये साल का कर दिया है, जो 5 साल के 25 हजार बनते है. जिसके कारण छोटे व्यापारियों की कमर टूट रही है.