ETV Bharat / state

सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सहारे चलेगी जिंदगी

खरगोन जिला ऑरेंज जोन में होने के कारण प्रशासन द्वारा कुछ रियायत मिलने की संभावना बन रही है. ऐसी परिस्थिति में व्यापारी संघ के अध्यक्ष और दुकान संचालकों ने कहा कि, अब आम जनता को सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग इन तीन बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाना होगा.

author img

By

Published : May 19, 2020, 10:26 PM IST

Life will go through sanitizer, mask and social distancing in khargone
सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सहारे चलेगी जिंदगी

खरगोन। लॉक डाउन 4.0 का आगाज सोमवार से हो गया है. चौथा लॉकडाउन 31 मई तक चलेगा. इस बीच में खरगोन जिला ऑरेंज जोन में होने के कारण प्रशासन द्वारा कुछ रियायते मिलने की संभावना बन रही है. ऐसी परिस्थिति में अब आम इंसान की सामान्य जिंदगी कोरोना के डर के साए में गुजरेगी. जहां लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग इन तीन बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाना होगा.

सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग होगा अहम हिस्सा

मण्डलेश्वर नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष मनीष राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि, लॉकडाउन 4.0 के दौरान नगर को किस तरह की छूट प्राप्त होगी, ये तो बाद में पता चलेगा, उन्होंने कहा कि. अब हमे अपनी सामान्य जिंदगी में सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अहम हिस्सा बनना होगा. उन्होंने कहा कि, एक व्यापारी होने के नाते व्यापार को इन्हीं एहतियातों का पालन करते हुए चलाना होगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

दवा दुकान संचालक कमलेश चौहान ने कहा कि, अतिआवश्यक सामग्री होने के कारण से लॉकडाउन के दौरान भी हम सेवाएं दे रहे हैं. पूरे लॉकडाउन में भी हमने अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया. उसके साथ-साथ दवाइयों के आदान- प्रदान में भी सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे आगे भी जारी रखा जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती

बैंक किओस्क संचालक प्रकाश मोयदे और श्याम मेवाड़े ने बताया कि, वर्तमान समय में कियोस्क पर आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एक बहुत बड़ी चुनौती है. कोरोना के खतरे को नकारने वाले ग्राहकों को समझाने में बड़ी दिक्कतें आती हैं. उन्होंने कहा कि, कियोस्क के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गोल घेरों में ग्राहकों को खड़े होने में कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है. इसलिए ग्राहक अपने गोल घेरे में स्थान सुरक्षित करने के उद्देश्य से अपनी चप्पल रख कर छाव में खड़े हो जाते हैं.

एहतियातों के साथ जीना होगा जिंदगी

मण्डलेश्वर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राजावत ने बताया कि, कोरोना से लड़ने के लिए अब जनता को स्वयं जाग्रत होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, हम सभी जानते हैं कि लॉकडाउन कोरोना से लड़ने का स्थायी समाधान नहीं है. अब हमें कोरोना के इस संक्रमणकाल में सभी एहतियातों को लागू करते हुए ही अपना जीवन जीने की आदत डालनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि, सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित हाथ धोना, मास्क लगाना जैसी बातें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लागू करना पड़ेगा.

खरगोन। लॉक डाउन 4.0 का आगाज सोमवार से हो गया है. चौथा लॉकडाउन 31 मई तक चलेगा. इस बीच में खरगोन जिला ऑरेंज जोन में होने के कारण प्रशासन द्वारा कुछ रियायते मिलने की संभावना बन रही है. ऐसी परिस्थिति में अब आम इंसान की सामान्य जिंदगी कोरोना के डर के साए में गुजरेगी. जहां लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग इन तीन बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाना होगा.

सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग होगा अहम हिस्सा

मण्डलेश्वर नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष मनीष राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि, लॉकडाउन 4.0 के दौरान नगर को किस तरह की छूट प्राप्त होगी, ये तो बाद में पता चलेगा, उन्होंने कहा कि. अब हमे अपनी सामान्य जिंदगी में सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अहम हिस्सा बनना होगा. उन्होंने कहा कि, एक व्यापारी होने के नाते व्यापार को इन्हीं एहतियातों का पालन करते हुए चलाना होगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

दवा दुकान संचालक कमलेश चौहान ने कहा कि, अतिआवश्यक सामग्री होने के कारण से लॉकडाउन के दौरान भी हम सेवाएं दे रहे हैं. पूरे लॉकडाउन में भी हमने अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया. उसके साथ-साथ दवाइयों के आदान- प्रदान में भी सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे आगे भी जारी रखा जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती

बैंक किओस्क संचालक प्रकाश मोयदे और श्याम मेवाड़े ने बताया कि, वर्तमान समय में कियोस्क पर आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एक बहुत बड़ी चुनौती है. कोरोना के खतरे को नकारने वाले ग्राहकों को समझाने में बड़ी दिक्कतें आती हैं. उन्होंने कहा कि, कियोस्क के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गोल घेरों में ग्राहकों को खड़े होने में कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है. इसलिए ग्राहक अपने गोल घेरे में स्थान सुरक्षित करने के उद्देश्य से अपनी चप्पल रख कर छाव में खड़े हो जाते हैं.

एहतियातों के साथ जीना होगा जिंदगी

मण्डलेश्वर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राजावत ने बताया कि, कोरोना से लड़ने के लिए अब जनता को स्वयं जाग्रत होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, हम सभी जानते हैं कि लॉकडाउन कोरोना से लड़ने का स्थायी समाधान नहीं है. अब हमें कोरोना के इस संक्रमणकाल में सभी एहतियातों को लागू करते हुए ही अपना जीवन जीने की आदत डालनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि, सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित हाथ धोना, मास्क लगाना जैसी बातें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लागू करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.