खरगोन। चैनपुर थाना पुलिस ने अपहरण कर ले जा रहे एक व्यक्ति को मुक्त कराया है. पुलिस ने चार पहिया वाहन सहित चार आरोपियों किया है. पुलिस के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के फरियादी दिलीप ने थाना पहुंचकर सूचना दी कि उनके साढू भाई अनिल सिंह पारवे को चार पहिया में कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठाकर गोराड़िया तरफ ले गए हैं. फरियादी की सूचना पर मामला कर जांच में लिया गया. अपहरण की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबीरों एवं पुलिस स्टॉफ को सक्रिय कर सूचनाएं संकलित की गई.
पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए हुई जगह पर पहुंची. पुलिस ने दबीश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ ही आरोपियों के चंगुल से अनिल को छुड़ाया. आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने अपहरण की घटना स्वीकार कि है, साथ ही पुलिस ने कार जब्त की है.
रुपए के लेनदेन के लिए अपहरण
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था. बीते कई दिनों से रुपए की मांग कर रहे थे लेकिन देने में आनाकानी कर रहा था. जिसके कारण अपहरण किया गया.
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है वह चारों थाना बिस्टान क्षेत्र के निवासी है. इनमें महेश जाधव, जितेंद्र, मारूती, आशीष शमिल है. जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाशी के प्रयास किए जा रहे है.