खरगोन। लूट और डकैती के आरोपी की जेल में मौत (Youth Died in Police Station) हो गई. मौत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने थाने पर पथराव कर तोड़फोड़ (Villagers Pelted Stones at Police Station) कर दी. ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में तीन पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है. पुलिस ने आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़ स्थिति को काबू में किया. इस मामले में कांग्रेस ने विजयालक्ष्मी साधौ (Former Minister Vijayalakshmi Sadho) की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है. इस मामले में खरगोन एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया है. सरकार ने पीड़ित परिवार को 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
दरअसल खेरकुंडी गांव के लूट और डकैती के 35 वर्षीय आदिवासी समाज के आरोपी बिसन की जेल में सोमवार देर रात मौत हो गई थी. आरोपी की मौत के बाद बिस्टान थाने पर मंगलवार सुबह अचानक 100 से अधिक आदिवासियों ने पथराव किया. इस दौरान पुलिस वाहन सहित थाने में भी जमकर तोड़फोड़ की. पथराव में 3 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का उपयोग कर ग्रामीणों को भगाया.
लूट के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि पथराव की सूचना मिलते ही एसडीएम सत्येंद्र, एएसपी जितेन्द्रसिंह पंवार और एसडीओपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में है. एएसपी जितेन्द्रसिंह पवांर ने कहा कि तीन दिन पूर्व बिस्टान पुलिस ने 12 लोगों को लूट और डकैती के मामले में गिरफ्तार किया था. बीती रात 2 बजे एक आरोपी बिसन की मौत हो गई. सुबह करीब साढे नौ बजे 100 से अधिक आदिवासियों ने थाने का घेराव कर पथराव कर दिया. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
लूट और डकैती के आरोप में 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से एक आरोपी की जेल में मौत हो गई. इस कारण आरोपी पक्ष के 100 से ज्यादा लोगों ने बिस्टान थाने पर पथराव कर दिया. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को कंट्रोल में कर लिया.
- जितेन्द्रसिंह पंवार, एएसपी, खरगोन
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
आदिवासी ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के कारण बिसन की मौत हो गई है. हालांकि तहसीलदार ने कहा है कि प्रारंभिक रूप से ऐसा नहीं लग रहा है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मजिस्ट्रियल जांच में ही मामले का खुलासा होगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पथराव की घटना में 3 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. पुलिस ने बहुत ही संवेदनशीलता से काम किया है.
परिवार को मिलेगी 2 लाख 45 हजार रुपए की सहायता
घटना में मृतक बिसन को 2 लाख 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. जनसंपर्क मध्य प्रदेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'घटना में संबल अन्त्येष्टि सहायता के अन्तर्गत मृतक के परिजनों को 5 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता प्रदान की गई है. विधायक निधि से 10 हजार की सहायता और रेड क्रॉस फंड से 25 हजार की सहायता प्रदान की जाएगी. परिजनों को संबल अनुग्रह सहायता के अंतर्गत 2 लाख की राशि प्रदान की जाएगी.'
-
घटना में संबल अन्त्येष्टि सहायता के अन्तर्गत मृतक के परिजनों को ₹5,000 की तात्कालिक सहायता प्रदान की गई है।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विधायक निधि से ₹10,000 की सहायता तथा रेड क्रॉस फंड से ₹25,000 की सहायता प्रदान की जाएगी।
परिजनों को संबल अनुग्रह सहायता के अंतर्गत ₹2 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। https://t.co/di4Ldfzrxn
">घटना में संबल अन्त्येष्टि सहायता के अन्तर्गत मृतक के परिजनों को ₹5,000 की तात्कालिक सहायता प्रदान की गई है।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 7, 2021
विधायक निधि से ₹10,000 की सहायता तथा रेड क्रॉस फंड से ₹25,000 की सहायता प्रदान की जाएगी।
परिजनों को संबल अनुग्रह सहायता के अंतर्गत ₹2 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। https://t.co/di4Ldfzrxnघटना में संबल अन्त्येष्टि सहायता के अन्तर्गत मृतक के परिजनों को ₹5,000 की तात्कालिक सहायता प्रदान की गई है।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 7, 2021
विधायक निधि से ₹10,000 की सहायता तथा रेड क्रॉस फंड से ₹25,000 की सहायता प्रदान की जाएगी।
परिजनों को संबल अनुग्रह सहायता के अंतर्गत ₹2 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। https://t.co/di4Ldfzrxn
कांग्रेस ने SIT की गठित
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया है. कमेटी में कांग्रेस विधायक ग्यारसी लाल रावत, मुकेश पटेल, प्राचीलाल मेड़ा और बालसिंह मेड़ा शामिल हैं. कांग्रेस का जांच दल मौके पर जाकर पीड़ित परिवार और स्थानीय नागरिकों से मिलेंगे. इसके बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंपेंगे. इसके पहले कांग्रेस ने नेमावर और नीमच में हुई घटनाओं पर भी कांग्रेस का जांच दल मौके पर भेजा था.
-
खरगोन जिले के ग्राम खैरकुंडी के आदिवासी भाई बिसन उम्र 35 वर्ष की पुलिस कस्टडी में मौत की खबर बड़ी दुःखद है एवं पीड़ादायक है, मैं इसी मामले को लेकर आज खरगोन एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करूंगा ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath @digvijaya_28
— Sachin Subhash Yadav 🚜 (@SYadavMLA) September 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">खरगोन जिले के ग्राम खैरकुंडी के आदिवासी भाई बिसन उम्र 35 वर्ष की पुलिस कस्टडी में मौत की खबर बड़ी दुःखद है एवं पीड़ादायक है, मैं इसी मामले को लेकर आज खरगोन एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करूंगा ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath @digvijaya_28
— Sachin Subhash Yadav 🚜 (@SYadavMLA) September 7, 2021खरगोन जिले के ग्राम खैरकुंडी के आदिवासी भाई बिसन उम्र 35 वर्ष की पुलिस कस्टडी में मौत की खबर बड़ी दुःखद है एवं पीड़ादायक है, मैं इसी मामले को लेकर आज खरगोन एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करूंगा ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath @digvijaya_28
— Sachin Subhash Yadav 🚜 (@SYadavMLA) September 7, 2021
खरगोन पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
मृतक बिसन के परिजनों की शिकायत पर खरगोन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मृतक के परिजनों द्वारा शिकायत की गई कि पुलिस की मारपीट से मृत्यु कारित हुई है. शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. आरोप है कि बिसन को फंसा कर बेरहमी से पिटाई की गई है. जिससे उसकी मौत हुई है. दोषी पुलिस कर्मियों को सजा दिलाने की मांग करते है.'
-
मृतक के परिजनो द्वारा शिकायत की गयी है की पुलिस की मारपीट से मृत्यु कारित हुई है। शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ख़रगोन द्वारा चार पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया गया है।@DGP_MP @hariips @PROJSKhargone
— Khargone Police (@khargonepolice1) September 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मृतक के परिजनो द्वारा शिकायत की गयी है की पुलिस की मारपीट से मृत्यु कारित हुई है। शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ख़रगोन द्वारा चार पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया गया है।@DGP_MP @hariips @PROJSKhargone
— Khargone Police (@khargonepolice1) September 7, 2021मृतक के परिजनो द्वारा शिकायत की गयी है की पुलिस की मारपीट से मृत्यु कारित हुई है। शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ख़रगोन द्वारा चार पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया गया है।@DGP_MP @hariips @PROJSKhargone
— Khargone Police (@khargonepolice1) September 7, 2021
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Singh Thakur) का ये अंदाज देखा है आपने ?
-
मध्यप्रदेश में आदिवासी वर्ग पर दमन व उत्पीड़न का काम जारी..
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नेमावर, नीमच के बाद अब खरगोन ज़िले के बिस्टान थाने में एक आदिवासी व्यक्ति की प्रताड़ना से मौत की जानकारी व बालाघाट ज़िले में स्कूल जाते समय एक आदिवासी छात्रा की हत्या की ख़बर..
">मध्यप्रदेश में आदिवासी वर्ग पर दमन व उत्पीड़न का काम जारी..
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2021
नेमावर, नीमच के बाद अब खरगोन ज़िले के बिस्टान थाने में एक आदिवासी व्यक्ति की प्रताड़ना से मौत की जानकारी व बालाघाट ज़िले में स्कूल जाते समय एक आदिवासी छात्रा की हत्या की ख़बर..मध्यप्रदेश में आदिवासी वर्ग पर दमन व उत्पीड़न का काम जारी..
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2021
नेमावर, नीमच के बाद अब खरगोन ज़िले के बिस्टान थाने में एक आदिवासी व्यक्ति की प्रताड़ना से मौत की जानकारी व बालाघाट ज़िले में स्कूल जाते समय एक आदिवासी छात्रा की हत्या की ख़बर..
पूर्व मंत्री कमलनाथ और सचिन यादव ने किया ट्वीट
जेल में हुई आदिवासी युवक की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता सचिन यादव ने ट्वीट किया है. सचिन यादव के ट्वीट को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने रिट्वीट भी किया है. कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.