ETV Bharat / state

खरगोन की टीम के नाम जीता राज्य स्तरीय वुमन्स फुटबॉल टूर्नामेंट, देखें खबर - etv bharat news

मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय वुमन्स फुटबॉल टूर्नामेंट में खरगोन टीम ने प्रदेश की अन्य टीमों से कड़ा मुकाबला कर जीत का खिताब अपने नाम किया.

खरगोन टीम ने जीता राज्य स्तरीय वुमन्स फुटबॉल टूर्नामेंट
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 12:42 PM IST

खरगोन। मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय वुमन्स फुटबॉल टूर्नामेंट में खरगोन टीम ने कटनी को 2-0 से हरा खिताब अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया है. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन 11 सितंबर से 13 सितंबर को कटनी में किया गया था, जिसमें प्रदेश की कई टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

खरगोन टीम ने जीता राज्य स्तरीय वुमन्स फुटबॉल टूर्नामेंट


खरगोन रॉयल एकेडमी व सोशल वॅारियर्स के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने बताया कि राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन मध्य प्रदेश महिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में कटनी जिला महिला फुटबाल संघ ने कराया, जहां खरगोन जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल जीत हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया.

खरगोन। मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय वुमन्स फुटबॉल टूर्नामेंट में खरगोन टीम ने कटनी को 2-0 से हरा खिताब अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया है. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन 11 सितंबर से 13 सितंबर को कटनी में किया गया था, जिसमें प्रदेश की कई टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

खरगोन टीम ने जीता राज्य स्तरीय वुमन्स फुटबॉल टूर्नामेंट


खरगोन रॉयल एकेडमी व सोशल वॅारियर्स के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने बताया कि राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन मध्य प्रदेश महिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में कटनी जिला महिला फुटबाल संघ ने कराया, जहां खरगोन जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल जीत हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया.

Intro:मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय वुमन्स टूर्नामेंटमें खरगोन की टीम ने कटनी की टीम को 2-0से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर जिले का मान बढ़ाया।

 


Body:खरगोन । कटनी में आयोजित तीन दिवसिय राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में खरगोन जिले की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ायनल जीत कर विजेता का ख़िताब अपने सर बांधा। खरगोन रॉयल एकेडमी व  सोशल वारियर्स के  अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ,  मध्य प्रदेश महिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में कटनी जिला महिला फुटबाल संघ द्वारा राज्य स्तरीय स्पर्धा  11 से 13 सितंबर को आयोजन किया गया था । जिसमे प्रदेश की  कई टीमो ने भाग लिया था।  खरगोन ने पुल बी में   लीग मैचों में श्र्वश्रेठ प्रदर्शन करते हुवे सबसे ज्यादा 6 अंको के साथ  प्रथम  सेमीफाइनल में जगह बनाई ,  वही स्पर्धा के पुल बी  देवास  साथ दूसरा स्थान पर रहकर सेमीफायनल में पहुँचा,
पुल ए के लीग मैचों से कटनी और  होशंगाबाद 6 - 6  बारबार अंको के साथ 
सेमीफायनल में पहुँचे ।
पहला सेमीफायनल मुकबला खरगोन और होशंगाबाद  के बीच खेला गया था। जिसमें खरगोन ने लास्ट ईयर के विजेता होशंगाबाद को  सेमीफायनल में 1-0  से पराजीत कर फायनल में जगह बनाई ,  दूसरे सेमीफायनल मुकाबला कटनी और देवास के बीच खेला गया जिसमें  जिसमे कटनी ने देवास को  1-0 से पराजित कर फ़ायनल में जगह बनाई ।
फ़ायनल मुकबला कटनी और खरगोन के मध्य खेला गया जिसमें  मैच के दौरान भारी बारिश ने भी खरगोन के खिलाड़ीयो  के हौसले नही तोड़ पाई। मैच के पहले मध्यांतर में   खरगोन की वर्षा वर्मा ने शिल्पा सोनी की पास से पहला गोल  कर खरगोन को 1-0 की बढ़त दिलाई।   इस दौरान कटनी के फारवर्ड खिलाड़ियों ने भी  कई प्रयास गोल करने किए लेकिन खरगोन के रक्षा पंक्ति इतनी मजबूत थी कि उन्हेंने सामने वाली टीम के किसी खिलाड़ी  डी के अंदर तक भी घुसने नही दिया,  मध्यन्तर तक  खरगोन ने 1-0 से आगे रहा ।

फायनल मैच के दूसरे हाफ में खरगोन के खिलाडीयो ने पूरे समय कटनी टीम पर दबाव बना के रखा  मैच में 65 वे मिनट में पूजा डावर और नंदनी सोलंकी के शानदार पास से वर्षा वतर्मा ने दूसरा गोल कर टीम को  2-0 की बढ़त दिलाई , और फ़ायनल का ख़िताब खरगोन जिले के नाम किया। 

टीम की गोलकीपर  तनवी गुप्ता , वसुनिया, नियति खेड़कर कल्याणी भावसार  , वेषणवी पटेल, पूनम डावर, नंदनी कुशवाह  , हेमलता मुजाल्दे, योगिता बाल्के ने खरगोन टीम के लिए शानदर खेल का प्रदर्शन किया ,

बेस्ट गोलकीपर का खिताब तनवी गुप्ता को मिला जिसने पूरे टूर्नमेंट में एक भी गोल नही खाया । बेस्ट स्कोरर वर्षा वर्मा  और बेस्ट प्लीयर पूजा डावर  रही । खरगोन के फाइनल जीतने पर खरगोन विद्यायक रवि जोशी ने खिलाड़ीयो को बधाई देते हुवे शुभकामनये दी।
बाइट शिल्प सोनी खिलाड़ी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.