खरगोन। मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय वुमन्स फुटबॉल टूर्नामेंट में खरगोन टीम ने कटनी को 2-0 से हरा खिताब अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया है. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन 11 सितंबर से 13 सितंबर को कटनी में किया गया था, जिसमें प्रदेश की कई टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
खरगोन रॉयल एकेडमी व सोशल वॅारियर्स के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने बताया कि राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन मध्य प्रदेश महिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में कटनी जिला महिला फुटबाल संघ ने कराया, जहां खरगोन जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल जीत हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया.