खरगोन। Neet Exam 2023 का रिजल्ट आने के बाद छात्रों पर इसके साइड इफेक्ट दिखने शुरु हो गए हैं. एमपी के खरगोन जिले में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. जब से रिजल्ट आया था स्टूडेंट डिप्रेशन में आ गया था. वह किसी से बात नहीं कर रहा था. वो घर से NEET का रिजल्ट देखने जा रहा है कहकर बाहर निकला था. बाद में छात्र का शव पीपरी तालाब के पास बरामद हुआ. छात्र NEET की तैयारी कर काफी लंबे अर्से से कर रहा था. आशंका जताई जा रही है कि NEET Exam 2023 में असफल होने से विद्यार्थी ने यह कदम उठाया. एसडीआरएफ की टीम ने शव को तालाब के पास से बरामद किया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौंप दिया.
छात्र नीट का रिजल्ट देखने गया लेकिन नहीं लौटा: एसडीओपी राजेश मोहन शुक्ला ने कहा कि "गांव डालका निवाई अभय पाटीदार बुधवार सुबह घर से नीट का रिजल्ट देखने का कहकर बाइक लेकर निकला था. काफी देर तक घर नहीं आया तो पिता ने अभय को फोन किया. फोन बंद आने पर खरगोन पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से सर्च किया तो अभय दोपहर 2 बजे बावड़ी बस स्टॉप के आसपास दिखाई दिया. इसके बाद 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पिपरी तालाब के पास खड़ी है. मोटरसाइकिल के पास बच्चे के चप्पल भी थे. मोटरसाइकिल की पहचान होने पर बच्चे की सर्चिंग शुरू की गई."
ये भी पढ़ें :- |
जांच में जुटी पुलिस: एसडीओपी ने कहा कि "एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक सर्चिंग की. रात होने पर सर्चिंग अभियान रोका गया. गुरुवार सुबह एसडीआरएफ ने फिर सर्चिंग शुरू की. महेश्वर से भी सर्चिंग के लिए विशेष गोताखोरों की टीम बुलाई गई. इसके बाद छात्र का शव बरामद हुआ. आशंका जताई जा रही है कि नीट की परीक्षा में असफल होने पर युवक ने यह कदम उठाया होगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."