खरगोन। खरगोन में हुए दंगे के दौरान शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका लंबे समय तक इंदौर में इलाज चला. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवम से मुलाकात की थी. उस दौरान सीएम शिवराज ने शिवम से वायदा किया था कि बहन की शादी की बिल्कुल भी चिंता न करो. तुम्हारी बहन की शादी की जिम्मेदारी हमारी है. तुम्हारी बहन की शादी धूमधाम से होगी. गंभीर रूप से घायल शिवम को जब सीएम शिवराज ने ये भरोसा दिया तो वह बहुत खुश हुआ था.
दो लाख का चेक सौंपा : सीएम शिवराज ने वायदे के मुताबि शिवम को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी. यह सहायता राशि लेकर धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र और खरगोन जिला पंचायत की सीईओ ज्योति शर्मा पहुंचीं. दोनों अफसरों ने बताया कि सीएम ने कृतिका की शादी में अपनी शुभकामना के साथ दो लाख रुपए उपहार स्वरूप भिजवाए हैं. धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने विवाह में शामिल होकर राशि का चेक दुल्हन को भेंट किया. बता दें कि कृतिका की शादी गर्मियों में होनी थी लेकिन खरगोन दंगे की वजह से शादी टल गई. भाई शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी.
-
खरगोन दंगा कई जिंदगियों में काले अध्याय की तरह स्मृति में है, लेकिन हम सभी, पूरा मध्यप्रदेश पीड़ितों के साथ है। दंगे के दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। मध्यप्रदेश शांति का टापू रहा है, आज भी है और हमेशा रहेगा। https://t.co/2xr9S2Obqd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">खरगोन दंगा कई जिंदगियों में काले अध्याय की तरह स्मृति में है, लेकिन हम सभी, पूरा मध्यप्रदेश पीड़ितों के साथ है। दंगे के दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। मध्यप्रदेश शांति का टापू रहा है, आज भी है और हमेशा रहेगा। https://t.co/2xr9S2Obqd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 2, 2022खरगोन दंगा कई जिंदगियों में काले अध्याय की तरह स्मृति में है, लेकिन हम सभी, पूरा मध्यप्रदेश पीड़ितों के साथ है। दंगे के दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। मध्यप्रदेश शांति का टापू रहा है, आज भी है और हमेशा रहेगा। https://t.co/2xr9S2Obqd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 2, 2022
शिवम के इलाज का खर्चा सरकार ने उठाया : सीएम शिवराज ने शासन के खर्चे पर शिवम का पूरा इलाज करवाया और वह लंबे इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटा था. वहीं, खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि सीएम से मिले निर्देश के बाद ज़िला पंचायत खरगोन की सीईओ ज्योति शर्मा को खरगोन प्रशासन की ओर से निसरपुर भेजा गया. धार प्रशासन का अमला भी निसरपुर पहुंचा और कृतिका के विवाह में शामिल हुए.
-
खरगोन में रामनवमी पर हुए संघर्ष में घायल युवा शिवम शुक्ला के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी। मुझे खुशी है कि शिवम अब पूर्णतः स्वस्थ हैं और आज उनकी बहन का विवाह निसरपुर में संपन्न हो रहा है। मैं बेटी के सुखद और मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। pic.twitter.com/LsQl1pMlbv
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">खरगोन में रामनवमी पर हुए संघर्ष में घायल युवा शिवम शुक्ला के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी। मुझे खुशी है कि शिवम अब पूर्णतः स्वस्थ हैं और आज उनकी बहन का विवाह निसरपुर में संपन्न हो रहा है। मैं बेटी के सुखद और मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। pic.twitter.com/LsQl1pMlbv
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 2, 2022खरगोन में रामनवमी पर हुए संघर्ष में घायल युवा शिवम शुक्ला के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी। मुझे खुशी है कि शिवम अब पूर्णतः स्वस्थ हैं और आज उनकी बहन का विवाह निसरपुर में संपन्न हो रहा है। मैं बेटी के सुखद और मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। pic.twitter.com/LsQl1pMlbv
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 2, 2022
रिटायर्ड ASI की अग्रिम जमानत निरस्त : रामनवमी के जुलूस पर पथराव आगजनी और हिंसा के बाद भडके दंगे में शामिल दो हजार रुपए के इनामी फरार पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त एएसआई नासिर पिता नजीर एहमद निवासी खरगोन की अग्रिम जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी है. अग्रिम जमानत का आवेदन प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश जीसी मिश्रा के समक्ष पेश किया गया था. बहस के दौरान शासकीय अधिवक्ता राजकुमार अत्रे ने कानून के रखवाले रहे सेवानिवृत्त एएसआई नासिर पिता नजीर एहमद के कानून तोड़ने के अपराध में शामिल होने पर अग्रिम जमानत का विरोध किया. कोर्ट ने भी दंगे के फरार सह आरोपी नासिर पिता नजीर एहमद की अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त कर दिया. गौरतलब है कि खरगोन में 10 अप्रैल 2022 को राम नवमी के जुलूस के दौरान पथराव आगजनी और हिंसा के बाद हुए दंगे में पुलिस ने रिटायर्ड एएसआई नासिर पिता नजीर एहमद के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज है.
उपजेल से फरार कैदी गिरफ्तार : खरगोन जिले की बड़वाह की उप जेल की दीवार फांद कर भागे कैदी को 20 घंटे की मशक्क्त के बाद पुलिस की 14 टीमों ने गिरफ्तार कर लिया है. कैदी बार-बार जगह बदलता रहा. करीब 10 किलोमीटर दूर रामकुल्ला गांव के जंगलों व शिव गुफा के पास छुपा हुआ था. फरार कैदी संजय मानकर को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा. बता दें कि उपजेल में पुताई करने के दौरान सीढ़ी पर चढ़कर दीवार कूदकर गुरुवार की सुबह कैदी भागा गया था.