खरगोन/जबलपुर। खरगोन जिले में जिला प्रशासन ने राजस्व कि सौ साल पुरानी जमीन पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराई है. यह जमीन वाघेश्वरी माता मंदिर के नाम थी. वहीं जबलपुर में जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों और एक कबाड़ी के ठिकानों पर दबिश दी गई. जिनसे करोड़ों की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है.
खरगोन में मंदिर की जमीन पर कार्रवाई: वहीं वाघेश्वरी माता मंदिर के पुजारी जगदीश ठक्कर ने इसे प्रशासन कि तानाशाही करार देते हुए कहा है कि बीते सौ सालों से जमीन पर वाघेश्वरी माता मंदिर के नाम हैं. जिस पर हमारा कब्जा रहा है. जिला प्रशासन ने मंगलावार को बुलाकर कहा कि आपके पास दस्तावेज हो तो पेश करें. जहां एक दिन का समय मांगा गया. लेकिन शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन पर बने निर्माणों को जेसीबी से तोड़ दिया. साथ ही कहा कि सीएम का नाम शिव है और शिव के राज में शिव के पुजारियों पर इस तरह कार्रवाई करना अनुचित है. ब्राह्मणों का आशीर्वाद लेने के बदले उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. पुजारी ने कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि न्यायोचित कार्रवाई करें.
जबलपुर में प्रशासन की कार्रवाई: जबलपुर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों और एक कबाड़ी के ठिकानों पर दबिश दी. जिनसे करोड़ों की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया के आधारताल स्थित ठिकानों पर दबिश दी. जिसके कब्जे से 3000 वर्ग फिट भूमि को मुक्त कराया गया. यहां पर आरोपी द्वारा खुद का मकान तो बनाया ही गया था, इसके अलावा अन्य मकानों को निर्मित कर उसे किराए पर चलाया जा रहा था. इस कुख्यात बदमाश के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैंं. इसी क्रम में दूसरी कार्रवाई भी आधारताल क्षेत्र में की गई. जहां अपराधी राहुल कहार द्वारा 800 वर्ग फिट शासकीय भूमि पर कब्जा करके रखा गया था, उसे भी जमींदोज किया गया.
जबलपुर पुलिस ने जमीन कराई मुक्त: इसी क्रम में अधारताल स्थित आनंद नगर मिल्क स्कीम के पास अंकित पटेल के कब्जे से भी 250 वर्गफीट भूमि मुक्त कराई गई. तीनों अपराधियों के विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसी क्रम में पुलिस ने शहर के बड़े कबाड़ी अब्दुल लतीफ के ठिकाने पर भी दबिश दी. मिल्क स्कीम ग्राउंड में पानी की टंकी के पास सीएम राइस स्कूल के प्रस्तावित स्थान पर शासकीय भूमि में कबाड़ी द्वारा 5000 वर्ग फुट भूमि पर कब्जा करके रखा गया था और टीन शेड समेत कमरे के निर्माण किए गए थे.