ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020: खरगोन नगर पालिका ने बरकरार रखा टॉप 10 में स्थान - khargone municipality in top 10

देश में दसवें नंबर से 5 अंक का उछाल लेकर 5 वें नंबर पर आ गया है. खरगोन राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते 4 वर्षों से चला आ रहा टॉप 10 का सिलसिला बरकरार रखा है. स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि बीते चार वर्षों से चला आ रहा टॉप टेन का सिलसिला इस बार भी बरकरार है.

Sanitation Survey - 2020
स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 12:26 AM IST

खरगोन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम में बीते 4 वर्षो से चला आ रहा प्रदेश में टॉप 10 में खरगोन ने स्थान बरकार रखा है. स्वच्छता रैकिंग में नगर पालिका अपने स्तर पर एक नंबर रही है और ऑल रैकिंग इंडिया में टॉप 10 रही है. इसके साथ ही खरगोन नगर पालिका ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. खरगोन राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते 4 वर्षों से चला आ रहा टॉप 10 का सिलसिला बरकरार रखा है. स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि बीते चार वर्षों से चला आ रहा टॉप 10 का सिलसिला इस बार भी बरकरार है.

खरगोन नगर पालिका ने बरकरार रखा टॉप 10 में स्थान

पिछले साल नगर पालिका राष्ट्रीय स्तर पर 10 वें स्थान पर थी. लेकिन इस साल 5 अंकों की छलांग लगाकर खरगोन नगर पालिका 5वें स्थान पर आ गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में लगातार 4 वर्षो से स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन का तमगा बरकार रखने में सफल रहे हैं.

Sanitation Survey - 2020
स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020

स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छह हजार अंक का सर्वेक्षण था. जिसमें पांच हजार दो सौ अंक प्राप्त किए. इस सर्वेक्षण में इंदौर से सिर्फ चार सौ अंक पिछड़े है. सर्वेक्षण के दौरान ओडीएफ प्लस प्लस, फ्री डस्टबीन, सिटीपीटी, स्टार रैंकिंग का सपोर्ट मिला है. उन्होने कहा कि आने वाले समय में खरगोन नगर पालिका कोशिश करेगा कि वह जिले को नंबर वन का खिताब दिलाएगे.

स्वच्छता में इंदौर नंबर वन

स्वच्छता में इंदौर चौथी बार पहले नंबर पर आया है, जिसके चलते शहर में जश्न का माहौल है. इस दौरान ना केवल स्वच्छता कर्मी बल्कि सभी जनप्रतिनिधि भी खुशी से नाच रहे हैं. ऐसा ही नजारा शहर के रेसीडेंसी में नजर आया. जहां दिल्ली से स्वच्छता रैंकिंग की घोषणा होते ही शहर के सांसद शंकर लालवानी सफाई कर्मियों के साथ ठुमके लगाने से खुद को रोक नहीं पाए.

स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का किताब जीत लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण के परिणाम की घोषिण किए. स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को कुल 129 पुरस्कारों की घोषणा पीएम मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में चौका लगाया है, जिसको लेकर निगम कर्मचारियों सहित आम जनता में भी उत्साह का माहौल है.

खरगोन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम में बीते 4 वर्षो से चला आ रहा प्रदेश में टॉप 10 में खरगोन ने स्थान बरकार रखा है. स्वच्छता रैकिंग में नगर पालिका अपने स्तर पर एक नंबर रही है और ऑल रैकिंग इंडिया में टॉप 10 रही है. इसके साथ ही खरगोन नगर पालिका ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. खरगोन राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते 4 वर्षों से चला आ रहा टॉप 10 का सिलसिला बरकरार रखा है. स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि बीते चार वर्षों से चला आ रहा टॉप 10 का सिलसिला इस बार भी बरकरार है.

खरगोन नगर पालिका ने बरकरार रखा टॉप 10 में स्थान

पिछले साल नगर पालिका राष्ट्रीय स्तर पर 10 वें स्थान पर थी. लेकिन इस साल 5 अंकों की छलांग लगाकर खरगोन नगर पालिका 5वें स्थान पर आ गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में लगातार 4 वर्षो से स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन का तमगा बरकार रखने में सफल रहे हैं.

Sanitation Survey - 2020
स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020

स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छह हजार अंक का सर्वेक्षण था. जिसमें पांच हजार दो सौ अंक प्राप्त किए. इस सर्वेक्षण में इंदौर से सिर्फ चार सौ अंक पिछड़े है. सर्वेक्षण के दौरान ओडीएफ प्लस प्लस, फ्री डस्टबीन, सिटीपीटी, स्टार रैंकिंग का सपोर्ट मिला है. उन्होने कहा कि आने वाले समय में खरगोन नगर पालिका कोशिश करेगा कि वह जिले को नंबर वन का खिताब दिलाएगे.

स्वच्छता में इंदौर नंबर वन

स्वच्छता में इंदौर चौथी बार पहले नंबर पर आया है, जिसके चलते शहर में जश्न का माहौल है. इस दौरान ना केवल स्वच्छता कर्मी बल्कि सभी जनप्रतिनिधि भी खुशी से नाच रहे हैं. ऐसा ही नजारा शहर के रेसीडेंसी में नजर आया. जहां दिल्ली से स्वच्छता रैंकिंग की घोषणा होते ही शहर के सांसद शंकर लालवानी सफाई कर्मियों के साथ ठुमके लगाने से खुद को रोक नहीं पाए.

स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का किताब जीत लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण के परिणाम की घोषिण किए. स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को कुल 129 पुरस्कारों की घोषणा पीएम मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में चौका लगाया है, जिसको लेकर निगम कर्मचारियों सहित आम जनता में भी उत्साह का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.