ETV Bharat / state

Khargone Mob Lynching: एमपी में चोरी के शक में युवक के साथ बर्बरता, धर्म जानने के लिए जबरन उतारे कपड़े, देखें हैवानियत का Video - अंडर वियर उतारकर धर्म किया चेक

खरगोन में सोयाबीन चोरी के आरोप में कुछ लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई की गई. इसके बाद युवक के कपडे उतारे गए ताकि उसका धर्म चेक किया जा सके. बेरहम लोगों ने भीड़ की शक्ल में युवक के साथ हैवानों जैसा व्यवहार किया. इतना ही नहीं बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई की गई. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. (Khargone Mob Lynching) हालांकि शुरुआती जांच में पता चला कि युवक दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है. (Khargone Youth Punished By Mob)

Khargone Mob Lynching
खरगोन चोरी के शक में पिटाई
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Aug 7, 2022, 11:37 AM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले मे चोरी के आरोप मे एक युवक को तालिबानी सजा देते हुए मारपीट की गई, जिसका वीडिओ अब वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. (khargone Mob Lynching) एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है और एक सोया फूड कंपनी से संबंधित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. युवके के साथ हैवानियत के बाद हद तो इस बात की हुई कि जब उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई तो उल्टे उस पर ही एक पुलिसकर्मी ने कार्रवाई कर दी. युवक के बारे में जो अब तक जानकारी मिली है उसके मुताबिक वह दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है. (Khargone Youth Punished By Mob)

खरगोन चोरी के शक में युवक की पिटाई

अंडर वियर निकालकर धर्म किया चेक: खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर औद्योगीक क्षेत्र नीमरानी में चोरी के शक में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी, इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक को खंभे से बांधकर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा और बाद में समुदाय विशेष का होने को आरोप लगाते हुए उसका अंडर वियर उतारकर धर्म भी चेक किया.

पुलिस ने पीड़ित को ही भेजा जेल: मारपीट के दौरान का वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला कसरावद थाना और खलटांका पुलिस चौकी पहुंचा, तो पुलिस ने पीड़ित युवक को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में पीड़ित युवक की ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "मेरे बेटे के कपड़े उतारकर और हाथ-पैर बांधकर उन लोगों ने उसे जानवरों की तरह पीटा. उन लोगों ने ये भी चेक किया कि मेरा बेटा हिंदू है या नहीं." (khargone youth lynched on religion basis)

MP Mob Lynching: नर्मदापुरम मॉब लिंचिंग केस का Video वायरल, डंडे- लाठियों से पिटाई करते नजर आए लोग

TI के खिलाफ होगी जांच: पुलिस ने नर्मदा फूड कंपनी के 4 कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. एसपी धर्मवीर सिह ने खलटांका पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह बघेल के खिलाफ जांच के दिये आदेश दिए हैं और आरोपियों पर कार्रवाई ना करने और बिना जांच किए पीड़ित को ही जेल में डाल देने पर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा है कि अब इस मामले की जांच महेश्वर एसडीओपी करेंगे. (khargone Mob Lynching video viral)

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले मे चोरी के आरोप मे एक युवक को तालिबानी सजा देते हुए मारपीट की गई, जिसका वीडिओ अब वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. (khargone Mob Lynching) एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है और एक सोया फूड कंपनी से संबंधित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. युवके के साथ हैवानियत के बाद हद तो इस बात की हुई कि जब उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई तो उल्टे उस पर ही एक पुलिसकर्मी ने कार्रवाई कर दी. युवक के बारे में जो अब तक जानकारी मिली है उसके मुताबिक वह दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है. (Khargone Youth Punished By Mob)

खरगोन चोरी के शक में युवक की पिटाई

अंडर वियर निकालकर धर्म किया चेक: खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर औद्योगीक क्षेत्र नीमरानी में चोरी के शक में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी, इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक को खंभे से बांधकर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा और बाद में समुदाय विशेष का होने को आरोप लगाते हुए उसका अंडर वियर उतारकर धर्म भी चेक किया.

पुलिस ने पीड़ित को ही भेजा जेल: मारपीट के दौरान का वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला कसरावद थाना और खलटांका पुलिस चौकी पहुंचा, तो पुलिस ने पीड़ित युवक को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में पीड़ित युवक की ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "मेरे बेटे के कपड़े उतारकर और हाथ-पैर बांधकर उन लोगों ने उसे जानवरों की तरह पीटा. उन लोगों ने ये भी चेक किया कि मेरा बेटा हिंदू है या नहीं." (khargone youth lynched on religion basis)

MP Mob Lynching: नर्मदापुरम मॉब लिंचिंग केस का Video वायरल, डंडे- लाठियों से पिटाई करते नजर आए लोग

TI के खिलाफ होगी जांच: पुलिस ने नर्मदा फूड कंपनी के 4 कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. एसपी धर्मवीर सिह ने खलटांका पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह बघेल के खिलाफ जांच के दिये आदेश दिए हैं और आरोपियों पर कार्रवाई ना करने और बिना जांच किए पीड़ित को ही जेल में डाल देने पर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा है कि अब इस मामले की जांच महेश्वर एसडीओपी करेंगे. (khargone Mob Lynching video viral)

Last Updated : Aug 7, 2022, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.