खरगोन। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिले को रेड जोन में रखा गया था, लेकिन अब मरीजों की संख्या में कमी आने पर ऑरेंज जोन में शामिल कर लिया गया है. हालांकि चार मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.
सीएमएचओ डॉ दिव्येश वर्मा ने बताया कि, बीते 24 घण्टे में जिले में 4 मरीज और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बावजूद इसके मरीज लगातार स्वथ्य हो रहे हैं. ताजा रिपोर्ट में जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. जिसका कारण मरीजों की संख्या में कमी के साथ- साथ लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना है.
अब तक कुल 818 कोरोना संदिग्धों को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमे से 73 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि 595 की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिले में कुल सात मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.