खरगोन। जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी वार्ड में रुपयों के लेनदेन के मामले सामने आते रहे हैं, ऐसा ही मामला मंगलार के रोज भी सामने आया है जिसमें रुपयों के लेनदेन करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप एक आशा कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया है.
गोपालपुरा में रहने वाली आशा कार्यकर्ता ने कहा कि मैं जब भी पेशेंट लेकर आती हूं तब कभी हजार कभी पांच सौ रुपए की मांग की जाती है. मेरे साथ स्टाफ नर्स ने झूमाझटकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. अस्पताल पहुंची एक मरीज रानू सिराज ने बताया कि वो खून के लिए फॉर्म भरवाने गई तो वहां मौजूद स्टाफ की महिला ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया.
इस मामले में स्टाफ नर्स का कहना है कि उसका काम सिर्फ मरीज को भर्ती करना है. उसने किसी से कोई रुपए की मांग नहीं की ओर न ही डिलेवरी करवाती हैं, उसने अनीता बाई को पहचानने से भी साफ इनकार कर दिया. वहीं रानू को लेकर नर्स ने कहा कि दो बच्चों के बाद गर्भवती महिला को नसबंदी के ऑपरेशन के लिए प्रेरित करना होता है, उसने वही बात कही थी.