खरगोन। कलेक्टर अनुग्रह पी ने जिले में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें सभी अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग का काम धीमा चलने पर कलेक्टर ने नाराजगी भी जताई.
कलेक्टर को पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि तीन चरणों में होने वाले कार्य के प्रथम चरण में खलघाट से खरगोन के बीच तीन स्थानों पर राजमार्ग का काम चल रहा है. इन स्थानों पर फिलहाल मेनगांव, लोहारी, निमगुल और सावदा में ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण और मेनगांव में मुआवजा को लेकर समस्या है. जिससे काम को रोकना पड़ा है. जिस पर कलेक्टर ने तत्काल मुआवजे का मामला सुलझाने की बात कही है.