ETV Bharat / state

सिंगर कैलाश खेर ने बांधा समां, नर्मदा नदी महोत्सव की हुई रंगारंग शुरुआत

मंडलेश्वर में नर्मदा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. भारी संख्या में लोग स्थान पर मौजूद रहे. मां नर्मदा की आरती के बाद गायक कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में नर्मदाष्टक का पाठ भी किया गया.

Narmada Festival
नर्मदा महोत्सव
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 12:00 AM IST

खरगोन। नर्मदा जयंती के अवसर पर मण्डलेश्वर में नर्मदा महोत्सव के दूसरे साल में कैलाश खेर ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरूआत संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा आयोजित की गई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आयुष एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधौ रहीं. कैलास खेर की प्रस्तुतियां शुरू होने के पूर्व होशंगाबाद के प्रशांत दुबे एवं साथियों द्वारा माँ नर्मदा की आरती एवं नर्मदा अष्टक का पाठ किया गया. नर्मदा जयंती के अवसर पर बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर आरती सम्पन्न की गई.

नर्मदा महोत्सव

गायक कैलाश खैर ने नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम के प्रारंभ में लोकप्रिय गाने शंकरा से की. इसके बाद उनके एलबम दिलरूबा गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन पिछली साल की तरह नर्मदा घाट पर आयोजित हुआ. नर्मदा घाट पर कोने कोने पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई. मंच पर लगाई गईं आकर्षक लाइटिंग से मंच की चमक अलग ही दिख रही थी.

नदी महोत्सव के अंतिम दिवस 2 फरवरी को ब्राजील एवं यूक्रेन के नृत्य दलों के साथ मण्डलेश्वर के लक्की डांस ग्रुप, खंडवा की साधना उपाध्याय की टीम द्वारा गणगौर नृत्य, मुम्बई की श्रद्धा एवं टीम द्वारा लावणी नृत्य, इंदौर के अभिषेक गावड़े द्वारा मांझी गीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी. जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन आयोजन में चुस्त दिखा.

खरगोन। नर्मदा जयंती के अवसर पर मण्डलेश्वर में नर्मदा महोत्सव के दूसरे साल में कैलाश खेर ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरूआत संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा आयोजित की गई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आयुष एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधौ रहीं. कैलास खेर की प्रस्तुतियां शुरू होने के पूर्व होशंगाबाद के प्रशांत दुबे एवं साथियों द्वारा माँ नर्मदा की आरती एवं नर्मदा अष्टक का पाठ किया गया. नर्मदा जयंती के अवसर पर बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर आरती सम्पन्न की गई.

नर्मदा महोत्सव

गायक कैलाश खैर ने नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम के प्रारंभ में लोकप्रिय गाने शंकरा से की. इसके बाद उनके एलबम दिलरूबा गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन पिछली साल की तरह नर्मदा घाट पर आयोजित हुआ. नर्मदा घाट पर कोने कोने पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई. मंच पर लगाई गईं आकर्षक लाइटिंग से मंच की चमक अलग ही दिख रही थी.

नदी महोत्सव के अंतिम दिवस 2 फरवरी को ब्राजील एवं यूक्रेन के नृत्य दलों के साथ मण्डलेश्वर के लक्की डांस ग्रुप, खंडवा की साधना उपाध्याय की टीम द्वारा गणगौर नृत्य, मुम्बई की श्रद्धा एवं टीम द्वारा लावणी नृत्य, इंदौर के अभिषेक गावड़े द्वारा मांझी गीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी. जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन आयोजन में चुस्त दिखा.

Intro:खरगोन/मण्डलेश्वर: नर्मदा जयंती के अवसर पर मण्डलेश्वर में नदी महोत्सव के द्वितीय वर्ष में प्रथम दिवस पर प्रसिद्ध पार्श्वगायक कैलास खेर ने प्रस्तुति दी। संस्कृति संचालनालय के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा आयोजित नदी महोत्सव की शुरुवात संस्कृति, आयुष एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधौ के मुख्य आथित्य में हुई। ज्ञात हो कि गत वर्ष नदी महोत्सव के प्रथम संस्करण में प्रसिद्ध भक्ति संगीत पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल ने एक दिवसीय नदी महोत्सव में भक्ति संगीत पर अपनी प्रस्तुतिया दी थी।

नागरिको ने लिया काकड़ आरती में हिस्सा-
कैलास खेर की प्रस्तुतियां शुरू होने के पूर्व होशंगाबाद के प्रशांत दुबे एवं साथियों द्वारा माँ नर्मदा की आरती एवं नर्मदा अष्टक का पाठ किया गया। नर्मदा जयंती के अवसर पर बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर आरती सम्पन्न की गई। भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी, जिला एवं सत्र न्यायधीश बी आर पाटिल, कलेक्टर गोपालचंद दाढ़, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय सहित अन्य न्यायाधीश नर्मदा की काकड़ आरती में मौजूद थे।


Body:बाहुबली के गाने से की शुरूआत
सुप्रसिद्व पार्श्व गायक कैलाश खैर ने नदी महोत्सव के कार्यक्रम के प्रारंभ में लोकप्रिय गाने शंकरा से की। इसके बाद उनके एलबम दिलरूबा गाकर दर्शको मंत्रमुग्द्य कर दिया। इसके बाद एक से एक गाने गाकर दर्शको की दाद बटोरी।

नर्मदा घाट पर हुआ कार्यक्रम-
दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन गत वर्ष की तरह नर्मदा घाट पर आयोजित हुआ। जिसमें नर्मदा किनारे भव्य मंच लगाया गया। दर्शकों की बैठक व्यवस्था के लिए घाट की सीढ़ियों के उपयोग किया गया। घाट की आखरी सीढ़ी पर बैठे श्रोता को मंच की गतिविधियां दिखाई दे इसके लिए 5 एलईडी घाट के विभिन्न कोनो में लगाई गई है।

रंगबिरंगी विद्युत साजसज्जा से झिलमिलाया नर्मदा घाट-
नर्मदा घाट पर कोने कोने पर विद्युत प्रकाश की व्यवस्था की गई। मंच पर लगाई गई आकर्षक विद्युत साजसज्जा से मंच दूर से दैदीप्यमान हो रहा था।
Conclusion:विदेशी कलाकारों के साथ मंच साझा करेंगे स्थानीय कलाकार
नदी महोत्सव के अंतिम दिवस 2 फरवरी को ब्राजील एवं यूक्रेन के नृत्य दलों के साथ मण्डलेश्वर के लक्की डांस ग्रुप, खंडवा की साधना उपाध्याय की टीम द्वारा गणगौर नृत्य, मुम्बई की श्रद्धा एवं टीम द्वारा लावणी नृत्य, इंदौर के अभिषेक गावड़े द्वारा मांझी गीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 

प्रशासन रहा चुस्त दुरुस्त
जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन आयोजन में चुस्त दिखा। पुलिस प्रशासन में एसडीओपी मान सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी सौरभ बाथम सहित अन्य पुलिसकर्मी आयोजन स्थल पर मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.