खरगोन। जैन समाज का पर्युषण पर्व मंगलवार 27 अगस्त से प्रारम्भ हो रहा है. इसी के चलते कत्ल खाने बन्द करने का आवेदन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे जैन समाज प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. उन्होने कलेक्टर के इस व्यवहार के विरोध में आंदोलन करने की बात कही है.
समाज के सचिव ललित जैन ने कहा कि वह कलेक्टर के पास कत्ल खाने बन्द रखने का निवेदन करने गए थे, लेकिन कलेक्टर ने उनसे अभद्र भाषा में बात की. लिहाजा नाराज जैन समाज प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही.
वहीं पूरे मामले को लेकर कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड़ ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान कुछ लोग आए और कत्ल खाने बन्द करवाने की बात कहने लगे. वहीं जब उनसे कोर्ट का आदेश मांगा गया तो उनके पास कोई आदेश नहीं था और उसके बाद भी वह कत्लखाने बंद कराने का दवाब बना रहे थे.