खरगोन। जिले में बहुत समय से अंतरराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह (Interstate Online Cricket Betting Gang) सक्रिय होने की सुचना पुलिस को मिल रही थी. ये गिरोह अन्य शहरों से आकर क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहा था. सूचना के आधार पर इंदौर जोन पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र और डीआईजी तिलकसिंह ने खरगोन पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था. गुरुवार रात को पुलिस ने क्रिकेट के सट्टे का भंडाफोड़ (Cricket Betting Busted) किया. पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए 5 लागों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ लाख रुपए नगद बरामद किए.
हैदराबाद और चेन्नई के मैच में लग रहा था सट्टा
30 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि महेश्वर में कुछ लोग हैदराबाद और चेन्नई के मैच में सट्टा लगा रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने खरगोन से एक टीम गठीत कर महेश्वर भेजी. सहकारी बैंक के पास जैन मंदिर वाली गली में भूपेंद्र जैन के मकान में घेराबंदी कर दबिश दी.
IPL के सटोरियों पर चला पुलिस का डंडा, तीन आरोपियों सहिल लाखों रुपए किए जब्त
पुलिस ने क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगा रहे पांच लोगों जयंती लाल जैन निवासी मैन बाजार, काना सूर्यवंशी निवासी बलसगांव, विकास कुमार जैन निवासी इंदौर, धीरज वर्मा निवासी बिस्टान, राकेश वर्मा निवासी मंडलेश्वर को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मिले.
11 लाख रुपए का सामान जब्त
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 टीवी, 2 सेटाआप बॉक्स, 3 लेपटॉप, 36 मोबाइल, 1 व्हाईफाई राऊटर, 2 डोंगल, 2 कम्युनिकेशन सेटटॉप बाक्स, 3 टावर बूस्टर, 1 मोटर साईकिल, 1 कार, 1 वाइस रिकॉर्डर और 1 लाख 44 हजार रुपए नगद जब्त किया. जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए हैं.