खरगोन। 16 जनवरी को देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोनावायरस के टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी है. खरगोन जिला चिकित्सालय में भी वैक्सिनेशन कार्य शुरू किया गया. बता दें कि जिले में कलेक्टर की मौजूदगी में पहले टीका लगाने वाले सफाईकर्मी राहुल डुडवे ने फिता काट कर इस अभियान की शुरूआत की. जिसके बाद राहुल को पहला टीका लगाया गया.
सफाई कर्मी राहुल ने टीका लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा किया, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से होने वाले नुकसान से अच्छा है, इसलिए सब को वैक्सीन लगवाना चाहिए.
वहीं कलेक्टर अनुग्रह पी ने कोरोना की वैक्सीन आने से खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस टीके के कई चरण होंगे. आज प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है.