खरगोन। जिले में भारतीय किसान संघ ने खराब फसल पर उचित मुआवजा राशि की देने की मांग की है, जिसे लेकर किसानों ने मिलकर एक दिवसीय धरना दिया, टीआईटी कॉम्प्लेक्स में धरना देने के बाद संघ ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा है.
भारतीय किसान संघ की मांग
भारतीय किसान संघ के महामंत्री सदाशिव ने कहा कि किसानों की बस यही मांग है, कि सरकार द्वारा घोषित योजनाओं को सुचारू रूप से लागू किया जाए. महामंत्री सदाशिव ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि की योजना में जिले के कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला है. जब से योजना लागू हुई है, तब से उन्हें लाभ दिया जाए. प्रत्येक किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफी योजना को लागू किया जाए. पिछले साल अतिवृष्टि से सौ फीसदी फसल नुकसान हुआ था, जिसकी 25 प्रतिशत राशि दी गई थी, 75 प्रतिशत राशि का आज भी भुगतान नहीं किया गया है. इस साल औसत से कम बारिश हुई है, जिससे कीट और सूखने के कारण फसलें खराब हुई है, जिनका सर्वे कर राहत राशि दी जाए.
किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्यामसिंह पंवार ने कहा कि आज वर्तमान में पूरे जिले में जो किसानों की फसलें बर्बाद हुई है. उसी का सर्वे ओर मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर यहां इकट्ठे हुए हैं. इस साल मिर्च और कपास के साथ अन्य फसलें बर्बाद हुई है. जिसकी मुआवजा राशि की मांग को लेकर जिला प्रशासन को चेतावनी देने के लिए एक दिवसीय धरना दिया गया.