ETV Bharat / state

मंडलेश्वर में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, प्रशासन मौन

खरगोन जिले के मंडलेश्वर में धड़ल्ले से शराब बिक्री हो रही है, इसके बावजूद भी पुलिस और आबकारी विभाग आंख मूंदकर बैठा है.

Smuggling of liquor
शराब की तस्करी
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:49 PM IST

खरगोन। जिले की पवित्र शहर माने वाले मंडलेश्वर और महेश्वर में इन दिनों अवैध शराब की जमकर बिक्री हो रही है. पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की सरपरस्ती में शराब माफिया बिना रोकटोक शराब की तस्करी कर रहे हैं. पिपलिया में विदेशी शराब की दुकान से विदेशी और चोली गांव की देशी शराब दुकान से देशी शराब का परिवहन बिना रोकटोक के किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि ये अवैध करोबार मंडलेश्वर के पास स्थित श्रीनगर कॉलोनी में बने गोदाम से चलाया जा रहा है, जहां से आर्डर के हिसाब से शराब के विभिन्न ब्रांड्स नगर में दुकानों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस पूरे खेल में आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन का मौन समर्थन इस बात को पुख्ता करता है कि शराब माफियाओं में किसी का खौफ नहीं है.


शहर की ऐसी कोई गली या मोहल्ला नहीं है, जहां से अवैध शराब की बिक्री नहीं हो रही है. शहर वासियों के लिए मयखाने की व्यवस्था नगर के विभिन्न ढाबों में की जाती है. साथ ही मंडलेश्वर की प्रतिष्ठित विष्णुविहार कॉलोनी के एक मकान में सर्व सुविधा के साथ शराब परोसी जा रही है. वहीं श्रीनगर कॉलोनी अवैध शराब का गढ़ बनता जा रहा है. शराब माफियाओं ने श्रीनगर कॉलोनी को शराब स्टोरेज का सेंटर बना दिया है. पिपलिया और चोली स्थित शासकीय दुकानों से आने वाली शराब का गोदाम श्रीनगर में ही स्थित है. जिसकी पूरी जानकारी पुलिस प्रशासन के पास उपलब्ध है, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर अनजान बनी हुई है.

धामनोद-बड़वाह मार्ग के विभिन्न ढाबों पर शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है. लकड़पुल के पास और श्रीनगर स्थित ढाबे का संचालन ही अवैध शराब बिक्री के लिए किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन ढाबों से शराब की बिक्री शराब ठेकेदार के लोग ही करवा रहे हैं. मामले में मंडलेश्वर थाना प्रभारी भारत सिंह रावत का कहना है कि यहां ज्वाइन किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. वे सूचना तंत्र मजबूत करने का काम कर रहे हैं, उनका कहना है कि पवित्र नगरी की पवित्रता को बरकरार रखेंगे. सूचना मिलने पर शराब को लेकर धरपकड़ की कार्रवाई निरंतर जारी है और आगे भी जारी रखेंगे.

खरगोन। जिले की पवित्र शहर माने वाले मंडलेश्वर और महेश्वर में इन दिनों अवैध शराब की जमकर बिक्री हो रही है. पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की सरपरस्ती में शराब माफिया बिना रोकटोक शराब की तस्करी कर रहे हैं. पिपलिया में विदेशी शराब की दुकान से विदेशी और चोली गांव की देशी शराब दुकान से देशी शराब का परिवहन बिना रोकटोक के किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि ये अवैध करोबार मंडलेश्वर के पास स्थित श्रीनगर कॉलोनी में बने गोदाम से चलाया जा रहा है, जहां से आर्डर के हिसाब से शराब के विभिन्न ब्रांड्स नगर में दुकानों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस पूरे खेल में आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन का मौन समर्थन इस बात को पुख्ता करता है कि शराब माफियाओं में किसी का खौफ नहीं है.


शहर की ऐसी कोई गली या मोहल्ला नहीं है, जहां से अवैध शराब की बिक्री नहीं हो रही है. शहर वासियों के लिए मयखाने की व्यवस्था नगर के विभिन्न ढाबों में की जाती है. साथ ही मंडलेश्वर की प्रतिष्ठित विष्णुविहार कॉलोनी के एक मकान में सर्व सुविधा के साथ शराब परोसी जा रही है. वहीं श्रीनगर कॉलोनी अवैध शराब का गढ़ बनता जा रहा है. शराब माफियाओं ने श्रीनगर कॉलोनी को शराब स्टोरेज का सेंटर बना दिया है. पिपलिया और चोली स्थित शासकीय दुकानों से आने वाली शराब का गोदाम श्रीनगर में ही स्थित है. जिसकी पूरी जानकारी पुलिस प्रशासन के पास उपलब्ध है, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर अनजान बनी हुई है.

धामनोद-बड़वाह मार्ग के विभिन्न ढाबों पर शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है. लकड़पुल के पास और श्रीनगर स्थित ढाबे का संचालन ही अवैध शराब बिक्री के लिए किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन ढाबों से शराब की बिक्री शराब ठेकेदार के लोग ही करवा रहे हैं. मामले में मंडलेश्वर थाना प्रभारी भारत सिंह रावत का कहना है कि यहां ज्वाइन किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. वे सूचना तंत्र मजबूत करने का काम कर रहे हैं, उनका कहना है कि पवित्र नगरी की पवित्रता को बरकरार रखेंगे. सूचना मिलने पर शराब को लेकर धरपकड़ की कार्रवाई निरंतर जारी है और आगे भी जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.