खरगोन। जिले में जननी सुरक्षा वाहन के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा था. बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर अवैध रूप से वाहन में भरकर कंटेनमेंट क्षेत्र में सुपारी का परिवहन कर रहा था. बताया जा रहा है कि जब पुलिस वाहन जब्ती की कार्रवाई कर रही थी इस दौरान मौका पाकर आरोपी फरार हो गया.
जिले के सेगांव के केली गांव के हॉस्पिटल में अटैच जननी सुरक्षा वाहन का ड्राइवर खरगोन के कंटेंटमेंट क्षेत्र में सुपारी का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया. वाहन पुलिस ने जब्त कर लिया है, वहीं आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है. कोतवाली थाना प्रभारी ललित सिंह डांगुर ने बताया कि इस वाहन को चेकिंग के दौरान पकड़ा है. यह वाहन केली में अटैचमेंन्ट पर लगाया गया है.
आरोपी कंटेनमेंट क्षेत्र में सुपारी लेकर किसी को देने जा रहा था. इस दौरान पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.