खरगौन। केंद्र सरकार ने भले ही कानून बनाकर तीन तलाक को गैरकानूनी करार दे दिया हो लेकिन इसका डर दिखाई नही दे रहा है. ऐसा ही मामला जिले कोतवाली में पहुंचा. जहां एक नवविवाहिता को उसके शौहर ने मायके से दहेज ना लाने की वजह से तीन तलाक दे दिया. जिसकी शिकायत महिला ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
मामला रंगरेजबाड़ी निवासी अमरीन का है. जिसने अपने पति सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. अमरीन की शादी तीन महीने पहले सद्दाम से हुई थी. जिसके बाद उसका पति लगातार उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित कर रहा था.
अमरीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति और उसकी भाभी के अवैध संबंध भी हैं. जिसके चलते वह उससे मारपीट करता था. सद्दाम लगातार उस पर मायके से दहेज लाने के लिए भी दबाव डालता था. दहेज ना लाने के कारण सद्दाम ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. जिसके बाद उसने कोतवाली थाने में सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने अमरीन को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाते हुये धारा 498 और तीन तलाक पर बने नये कानून की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.