खरगोन। चीन में कोरोना वायरस कहर बन गया है. इस वायरस की चपेट में आने से अब तक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन का वुहान प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित है. वुहान प्रांत में खरगोन के 2 छात्र सहित प्रदेश के करीब 140 बच्चे फंसे हुए हैं. कुछ दिनों पहले चीन के श्यांग में रहकर पढ़ाई कर रहीं हुमा खान खरगौन वापस लौटी हैं. छात्र हुमा खान ने वहां के हालातों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया है.
छात्र हुमा ने बताया कि कोरोना वायरस से वहां दशहत का माहौल है. वहां के बच्चे बेहद परेशान हैं. खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. बच्चे मास्क लगाकर हॉस्टल में बंद हैं. बच्चे चीन की सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भारत वापस भेजा जाए. चीन में फंसे 140 भारतीय छात्रों में 2 छात्र खरगोन के रहने वाले बताए गए हैं.
मध्यप्रदेश के छात्रों के चीन में फंसे होने के मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने उन्हें वापस लाने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश के छात्रों को वापस लाने का हरसंभव प्रयास करेगी. इसके लिए जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से भी चर्चा की जाएगी.
कोरोना वायरस के लक्षण
- सिर में दर्द और बेचैनी
- बुखार आना
- बहती नाक
- कफ की समस्या
- मांसपेशियों में दर्द
- संभावित जटिलताएं
- मुश्किल से सांस ले पाना
- निमोनिया