ETV Bharat / state

चीन से खरगोन लौटी छात्रा हुमा खान ने बताए हालात, गृहमंत्री ने दिया मदद का भरोसा

चीन में फैला कोरोना वायरस तेजी से आगे बढ़ रहा है. चीन में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों में खरगोन सहित मध्यप्रदेश के करीब 140 छात्र शामिल हैं. चीन से लौटी छात्र हुमा खाने ने वहां के हालात बताए, जिसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने चीन से छात्रों को वापस लाने का भरोसा दिया है.

huma khan talks with etv bharat
छात्रा हुमा खान से खास बातचीत
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:45 AM IST

खरगोन। चीन में कोरोना वायरस कहर बन गया है. इस वायरस की चपेट में आने से अब तक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन का वुहान प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित है. वुहान प्रांत में खरगोन के 2 छात्र सहित प्रदेश के करीब 140 बच्चे फंसे हुए हैं. कुछ दिनों पहले चीन के श्यांग में रहकर पढ़ाई कर रहीं हुमा खान खरगौन वापस लौटी हैं. छात्र हुमा खान ने वहां के हालातों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया है.

चीन से खरगोन लौटी छात्रा हुमा खान से बताए हालात

छात्र हुमा ने बताया कि कोरोना वायरस से वहां दशहत का माहौल है. वहां के बच्चे बेहद परेशान हैं. खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. बच्चे मास्क लगाकर हॉस्टल में बंद हैं. बच्चे चीन की सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भारत वापस भेजा जाए. चीन में फंसे 140 भारतीय छात्रों में 2 छात्र खरगोन के रहने वाले बताए गए हैं.

गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिया मदद का भरोसा

मध्यप्रदेश के छात्रों के चीन में फंसे होने के मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने उन्हें वापस लाने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश के छात्रों को वापस लाने का हरसंभव प्रयास करेगी. इसके लिए जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से भी चर्चा की जाएगी.

कोरोना वायरस के लक्षण

  • सिर में दर्द और बेचैनी
  • बुखार आना
  • बहती नाक
  • कफ की समस्या
  • मांसपेशियों में दर्द
  • संभावित जटिलताएं
  • मुश्किल से सांस ले पाना
  • निमोनिया

खरगोन। चीन में कोरोना वायरस कहर बन गया है. इस वायरस की चपेट में आने से अब तक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन का वुहान प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित है. वुहान प्रांत में खरगोन के 2 छात्र सहित प्रदेश के करीब 140 बच्चे फंसे हुए हैं. कुछ दिनों पहले चीन के श्यांग में रहकर पढ़ाई कर रहीं हुमा खान खरगौन वापस लौटी हैं. छात्र हुमा खान ने वहां के हालातों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया है.

चीन से खरगोन लौटी छात्रा हुमा खान से बताए हालात

छात्र हुमा ने बताया कि कोरोना वायरस से वहां दशहत का माहौल है. वहां के बच्चे बेहद परेशान हैं. खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. बच्चे मास्क लगाकर हॉस्टल में बंद हैं. बच्चे चीन की सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भारत वापस भेजा जाए. चीन में फंसे 140 भारतीय छात्रों में 2 छात्र खरगोन के रहने वाले बताए गए हैं.

गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिया मदद का भरोसा

मध्यप्रदेश के छात्रों के चीन में फंसे होने के मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने उन्हें वापस लाने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश के छात्रों को वापस लाने का हरसंभव प्रयास करेगी. इसके लिए जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से भी चर्चा की जाएगी.

कोरोना वायरस के लक्षण

  • सिर में दर्द और बेचैनी
  • बुखार आना
  • बहती नाक
  • कफ की समस्या
  • मांसपेशियों में दर्द
  • संभावित जटिलताएं
  • मुश्किल से सांस ले पाना
  • निमोनिया
Intro:

चीन में केरोना का कहर जारी है। जिसमे खरगोंन के 2 युवकों के फंसे होने की बात सामने आई है। इसके बाद चीन के शियांग में पढ़ रही हुमा खान जो आवाजाही बन्द होने से पहले ओकेशन लीव पर खरगोंन आई थी। जिसने ईटीवी भारत से बात की। वही मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि सरकार हर सम्भव प्रयास कर करेगी।




Body:खरगोंन जिले के दो युवक चीन के शियांग में फंसे है। जिसको लेकर 10 जनवरी को आई हुमा खान ने ईटीवी से खास बात करते हुए कहा कि वहां पर लगभग 140 बच्चे होस्टल में कैद है और बाजार बंद है। वहां हालात खराब है।
121 हुमा खान
वही इस मामले को लेकर गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी। साथ ही कहा कि सीएम कमलनाथ जरूरत पड़ी तो केंद्र से भी चर्चा करेंगे।
बाइट- बाला बच्चन गृहमंत्री



Conclusion:चीन में केरोना वायरस को लेकर चीन से ओकेशन लिव पर आई हुमा खान ने बताया कि वहां के हालत बाद से बदतर है। वही गृहमंत्री बाला बच्चन ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।
Last Updated : Jan 31, 2020, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.