खरगोन। जिले के गोगावां में नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के समर्थन को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया. रैली तहसील मैदान पर भारत एकता मंच के लोगों ने आयोजित की, इस दौरान राष्ट्रगान के साथ-साथ सभा का आयोजन भी किया गया.
सभा के दौरान मंच से सभा में पधारे लोगों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने कहा कि देश में आने वाले समय में केंद्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून भी राष्ट्र हित के लिए लाना चाहिए.
सीएए कानून के बारे में बताते हुए सोहन ने कहा कि ये कानून किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है. ये देश में नागरिकता देने वाला कानून है. इस रैली में स्थानीय लोग तिरंगे के साथ भारी संख्या में मौजूद रहे.