खरगोन। जिले में बीते बुधवार को मौसम वैज्ञानिकों द्वारा महाराष्ट्र और गुजरात की ओर से टकराने वाले निसर्ग तूफान का प्रभाव मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में भी रहना बताया था, इसका असर जिले में भी दिखाई दिया है.
यहां सभी तहसीलों में जोरदार बारिश हुई है. खरगोन में बुधवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश गुरूवार सुबह 10 बजे तक जारी रही. इस दौरान जिले में कुल 774.5 मिमी वर्षा और 77.5 औसत वर्षा दर्ज हुई है.
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा बारिश सेगांव तहसील में हुई है. यहां 136 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि महेश्वर में 99 मिमी, गोगावां में 80, सनावद में 78, झिरन्या में 72, भगवानपुरा में 70, खरगोन में 66.5, भीकगांव और बड़वाह में 62-62 मिमी साथ ही कसरावद में 49 मिमी बारिश दर्ज की गई, इस तरह जिले में 1 जून से 4 जून के बीच 817.5 मिमी बारिश हो चुकी है.