ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह के तहत लगाया गया ग्रीन कार्ड शिविर - ग्रीन कार्ड शिविर

रविवार को शहर में ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कार्ड शिविर लगाया. इसके साथ ही लोगों को यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई.

People during camp
शिविर के दौरान लोग
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 5:21 PM IST

खंडवा। शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को ग्रीन कार्ड शिविर लगाया गया. ट्रैफिक थाने में लगे इस शिविर में लोगाें को यातायात नियमों के बारे मे जानकारी दी गई. इसके साथ ही उनसे वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की. पुलिस ने 60 से अधिक ग्रीन कार्ड बनाए हैं.

रविवार को ग्रीन कार्ड शिविर में सुबह करीब 10 बजे से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हाे गया था. यहां ट्रैफिक डीएसपी संतोष काेल ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. इसके पश्चात यहां पर ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आए हुए लोगों के दस्तावेजों की जांच आरक्षक शुभम और अन्य पुलिसकर्मियाें ने की. इस दौरान सुबेदार धरम जामोद ने लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया और उनसे नियमों की पालन करने की भी अपील की.

नुक्कड़ नाटक से भी किया जा रहा जागरूक

यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस लोगों को नुक्कड़ नाटक से भी जागरूक करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक कराए गए. रविवार को चार से अधिक गांवों में कलाकारों ने पुलिस थाने के सामने व बाजार में लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया. यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी नाटक कर बताया गया.

खंडवा। शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को ग्रीन कार्ड शिविर लगाया गया. ट्रैफिक थाने में लगे इस शिविर में लोगाें को यातायात नियमों के बारे मे जानकारी दी गई. इसके साथ ही उनसे वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की. पुलिस ने 60 से अधिक ग्रीन कार्ड बनाए हैं.

रविवार को ग्रीन कार्ड शिविर में सुबह करीब 10 बजे से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हाे गया था. यहां ट्रैफिक डीएसपी संतोष काेल ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. इसके पश्चात यहां पर ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आए हुए लोगों के दस्तावेजों की जांच आरक्षक शुभम और अन्य पुलिसकर्मियाें ने की. इस दौरान सुबेदार धरम जामोद ने लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया और उनसे नियमों की पालन करने की भी अपील की.

नुक्कड़ नाटक से भी किया जा रहा जागरूक

यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस लोगों को नुक्कड़ नाटक से भी जागरूक करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक कराए गए. रविवार को चार से अधिक गांवों में कलाकारों ने पुलिस थाने के सामने व बाजार में लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया. यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी नाटक कर बताया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.