खरगोन। मध्यप्रदेश के पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या सरकार मध्य प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. साथ ही कहा कि 29 में से 28 सांसद हैं, फिर भी केंद्र में किसानों की आवाज नहीं उठा रहे हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों की मांग को लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मध्यप्रदेश के केंद्र में मंत्री सहित 27 सांसद है. लेकिन किसी भी सांसद ने केंद्र के सामने किसानों की बात नहीं रखी है.